Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, 38 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, 38 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ला अब तक जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें वह अब 4 मैचों में से दो में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। वहीं सिडनी टेस्ट में स्मिथ के पास राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 02, 2025 18:50 IST, Updated : Jan 02, 2025 18:50 IST
Steve Smith
Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ: सिडनी टेस्ट में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 38 रन दूर।

IND vs AUS Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न में खेले गए इस सीरीज के चौथे मैच को 184 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है, वहीं अब टीम इंडिया के पास सिडनी टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने का मौका है। इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें एक नाम जहां ट्रेविस हेड का है तो वहीं दूसरा नाम स्टीव स्मिथ का है, जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से 2-2 शतकीय पारियां देखने को मिली है। स्मिथ के पास सिडनी में खेले जाने वाले साल 2025 के पहले टेस्ट मुकाबले में एक बड़ा कारनामा भी करने का मौका होगा।

राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 38 रन दूर स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ अब तक टेस्ट क्रिकेट में 113 मुकाबले खेलने के बाद 202 पारियों में 56.28 के औसत से 9962 रन बना चुके हैं, ऐसे में यदि वह सिडनी टेस्ट मैच में 38 रन और बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे। स्मिथ के पास ऐसे में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 5वें सबसे तेज बल्लेबाज बनने का शानदार मौका है। द्रविड़ ने टेस्ट में अपने 10000 रन 206 पारियों में पूरे किए थे, तो वहीं स्मिथ के पास ऐसे में अभी तीन पारियां हैं इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लेकिन उनकी कोशिश सिडनी टेस्ट में ही इसे तोड़ने की होगी। टेस्ट में सबसे तेज 10000 रनों का आंकड़ा पूरा करने के मामले में ब्रायन लारा का नाम पहले नंबर पर है, जिन्होंने 111 टेस्ट मैच में 195वीं पारी में इस आंकड़े को हासिल किया था।

टेस्ट में सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 111 टेस्ट मैच (195 पारी)
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) - 122 टेस्ट मैच (195 पारी)
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 115 टेस्ट मैच (195 पारी)
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 118 टेस्ट मैच (196 पारी)
  • राहुल द्रविड़ (भारत) - 120 टेस्ट मैच (206 पारी)

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11

भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने एक बदलाव भी किया है। अब तक इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की जगह पर उन्होंने ब्यू वेबस्टर को खिलाने का फैसला किया है, जिसमें 31 साल के इस खिलाड़ी का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा करिश्मा, सिडनी में बुमराह वो करेंगे जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ

नए साल पर टीम को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement