England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्मिथ ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 110 रन बनाए, जिसमें 15 चौके लगाए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने 34 रन बनाए, जिसमें 7 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने हजार चौके पूरे कर लिए हैं। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट के 99 मैचों में 1004 चौके लगाए हैं। वहीं, भारत के विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 950 रन बनाए हैं। वह स्मिथ से पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज:
रिकी पोंटिंग- 1509 चौके
स्टीव वॉ- 1175 चौके
एलन बॉर्डर- 1161 चौके
मैथ्यू हेडेन- 1049 चौके
स्टीव स्मिथ- 1004 चौके
इस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्याद चौके
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 2058 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 1654 चौके लगाए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 1509 चौके जड़े हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी:
सचिन तेंदुलकर- 2058 चौके
राहुल द्रविड़- 1654 चौके
ब्रायन लारा- 1559 चौके
रिकी पोंटिंग- 1509 चौके
कुमार संगाकारा- 1491 चौके