Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 चौके, कोहली हैं काफी पीछे; जानिए पहले नंबर पर कौन

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 चौके, कोहली हैं काफी पीछे; जानिए पहले नंबर पर कौन

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 चौके पूरे कर लिए हैं।

Written By: Govind Singh
Published : Jul 02, 2023 8:58 IST, Updated : Jul 02, 2023 9:47 IST
steve smith
Image Source : GETTY Virat kohli And Steve Smith

England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

स्मिथ ने किया कमाल 

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 110 रन बनाए, जिसमें 15 चौके लगाए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने 34 रन बनाए, जिसमें 7 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने हजार चौके पूरे कर लिए हैं। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट के 99 मैचों में 1004 चौके लगाए हैं। वहीं, भारत के विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 950 रन बनाए हैं। वह स्मिथ से पीछे हैं।  

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज: 

रिकी पोंटिंग- 1509 चौके

स्टीव वॉ- 1175 चौके
एलन बॉर्डर- 1161 चौके
मैथ्यू हेडेन- 1049 चौके
स्टीव स्मिथ- 1004 चौके

इस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्याद चौके 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 2058 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 1654 चौके लगाए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 1509 चौके जड़े हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी: 

सचिन तेंदुलकर- 2058 चौके 
राहुल द्रविड़- 1654 चौके 
ब्रायन लारा- 1559 चौके 
रिकी पोंटिंग- 1509 चौके 
कुमार संगाकारा- 1491 चौके 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement