Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, बीच मुकाबले में हुआ बड़ा बदलाव

स्टीव स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, बीच मुकाबले में हुआ बड़ा बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टिव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बना दिया गया। उन्होंने पैट कमिंस की जगह टीम की कमान संभाली।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: December 03, 2022 15:33 IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY Steve Smith

स्टीव स्मिथ को मार्च 2018 में बॉल टेंपरिंग (सैंडपेपर स्कैंडल के रूप में बदनाम) कांड में शामिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिय गया था। उन्हें हर तरह के क्रिकेट से एक साल के लिए सस्पेंड भी किया गया था। उन्होंने मार्च 2019 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। वह हर फॉर्मेट में खेलते दिखे। खराब प्रदर्शन के कारण कई बार टीम से ड्रॉप भी हुए, तो कुछ मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। इन सबके बीच वह एकबार फिर से कप्तान बनने में सफल हो ही गए।

टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

Steve Smith celebrating century against West Indies

Image Source : GETTY
Steve Smith celebrating century against West Indies

स्टीव स्मिथ को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन अचानक ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बना दिया गया। मार्च 2018 में कप्तानी जाने के बाद, यह पहला मौका था जब वह खेल के किसी फॉर्मेट में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें पर्थ में जारी इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी खास वजहों से मिली।  

कमिंस की जगह स्मिथ को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

Steve Smith celebrating double century against West Indies

Image Source : GETTY
Steve Smith celebrating double century against West Indies

स्टीव स्मिथ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बीच में रेग्यूलर कप्तान पैट कमिंस के मैदान छोड़ने के चलते बनाया गया। कमिंस मांसपेशियों में खिंचाव के चलते खेल के चौथे दिन मैदान में नहीं उतरे नतीजतन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शनिवार को टीम की कप्तानी संभालनी पड़ी। स्मिथ ने पिछली गर्मियों में एडिलेड में एशेज टेस्ट के दौरान कप्तानी की थी जब कमिंस एक रेस्टोरेंट में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पाए गए थे।

कमिंस ने 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद छोड़ा मैदान

Pat Cummins bowling against West Indies

Image Source : GETTY
Pat Cummins bowling against West Indies

कमिंस ने मैच की पहली पारी में 20.2 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए और टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 498 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन फील्ड में कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड ने ली।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "कमिंस अपने दायीं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे हैं। उनकी टीम मेडिकल स्टाफ द्वारा निगरानी की जा रही है और वह मौजूदा आधार पर ही दूसरी पारी में गेंदबाजी कर पाएंगे।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement