श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। दूसरे वनडे मैच में अंपायर से एक बड़ी गलती हो गई। जब न्यूजीलैंड की एक बॉलर से वनडे क्रिकेट के मैच में 10 ओवर से ज्यादा फेंक दिए। फिर भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 108 रन और सोफी डिवाइन ने 137 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के 229 रनों की साझेदारी की है, जो कि महिला वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बना पाई।
अंपायर से हो गई बड़ी गलती
वनडे क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 10 ओवर कर सकता है, लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाज एडेन कारसन ने 11 ओवर फेंक दिए। उन्होंने अपने 11 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अंपायर से यहीं पर गलती हो गई। मैच रेफरी वैनसिया डि सिल्वा (Vanessa de Silva) ने ध्यान नहीं दिया और बड़ी गलती हो गई। इस मैच में ऑन फील्ड अंपायर डेडूनू सिल्वा (Dedunu Silva) और शांथा फोंसिका (Shantha Fonseka) थीं।
श्रीलंका को मिली हार
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हर्षिता समरविक्रमा जल्दी आउट हो गईं। उन्होंने 9 रनों का योगदान दिया। इसके बाद चमारी अट्टापट्टू बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कविशा दिलारी बनाए। उन्होंने 84 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा अनुष्का संजीवानी ने 17 रन बनाए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही श्रीलंका को 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा।