Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह से भिड़ने वाले खिलाड़ी की होगी छुट्टी! ऑस्ट्रेलिया को मिली नई सलामी जोड़ी

जसप्रीत बुमराह से भिड़ने वाले खिलाड़ी की होगी छुट्टी! ऑस्ट्रेलिया को मिली नई सलामी जोड़ी

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी हो चुकी है। पहला मैच 29 जनवरी से गॉल में खेला जाएगा। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम बदली बदली सी नजर आ सकती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 28, 2025 01:58 pm IST, Updated : Jan 28, 2025 01:58 pm IST
kasprit bumrah and sam konstas - India TV Hindi
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास

Sri Lanka vs Australia Test: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम अब श्रीलंका के दौरे पर है। यहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो डब्ल्यूटीसी का हिस्सा होगी। हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नहीं है, इसलिए स्टीव स्मिथ को कमान दी गई है। इस बीच मैच से एक दिन पहले कप्तान स्टीव​ स्मिथ ने अपनी कुछ बातों से चौंका दिया है। टीम को पहले टेस्ट में नई सलामी जोड़ी मिलने जा रही है, यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से भिड़ गया था, उसकी छुट्टी हो सकती है। हालांकि अभी प्लेइंग इलेवन का ऐलान न​हीं किया गया है। 

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 29 जनवरी से खेला जाएगा

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को गॉल में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी तैयारी में जुटी है। इस बीच स्टीव स्मिथ ने कहा है कि पहले मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग के लिए मैदान में उतरेंगे। हालांकि इससे पहले जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, तब उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी और सैम कोंस्टास ने बदल बदलकर ओपनिंग की थी, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। यानी ओपनिंग में ना तो नाथन मैकस्वीनी दिखाई देंगे और ना ही सैम कोंस्टास ही नजर आएंगे। ऐसे में हो सकता है कि इसमें से किसी एक की प्लेइंग इलेवन से ही छुट्टी हो जाए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सैम कोंस्टास भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से उलझ गए थे, इसके बाद उन्हें हर ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 

भारत दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनाई थी यही रणनीति 

दरअसल साल 2023 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था, तब उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने ही पारी का आगाज किया था और वे कामयाब भी रहे थे। अब चुंकि श्रीलंका में सीरीज है। भारत और श्रीलंका की पिचें करीब करीब एक ही जैसी रहती हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने फिर से उसी फार्मूले पर जाने का फैसला किया है। कप्तान स्टीव स्मि​थ ने ट्रेविस हेड की जमकर तारीफ भी की और कहा कि भारत के खिलाफ उन्होंने नई गेंद से काफी अच्छा खेल दिखाया था। इस बीच स्टीव स्मिथ से जब पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन्कार कर दिया। यानी टीम तभी बताई जाएगी, जब सुबह मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस होगा। 

सैम कोंस्टास और नाथन मैकस्वीनी में से किसी एक को ही मिल सकेगा मौका

सैम कोंस्टास अभी तक प्लेइंग इलेवन से बाहर तो नहीं हुए हैं, लेकिन इतन तो तय है कि सैम कोंस्टास और नाथन मैकस्वीनी दोनों इस मैच में नजर नहीं आएंगे। ट्रेविस हेड के ओपनिंग के लिए आने से नंबर पांच का स्लॉट खाली होगा, देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पर किसे खेलने के लिए भेजती है। सैम कोंस्टास को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेलना है तो काफी अभ्यास करन होगा। वैसे तो इस सीरीज का बहुत ज्यादा कुछ मायने नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर है कि श्रीलंका की स्पिन पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसा खेलती है ये देखना जरूर दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें 

सूर्यकुमार यादव का आज दिख सकता है विस्फोटक अंदाज, बस पुरानी यादों को करना होगा ताजा

IND vs ENG: टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री, क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement