![SL vs AUS](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
SL vs AUS, 1st Test Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की आखिरी टेस्ट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी जिसका कल से आगाज होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज फाइनल की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा मैच और किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला...
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच LIVE Streaming
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब से कब तक खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का आगाज बुधवार यानी 29 जनवरी से होगा और 2 फरवरी तक खेला जाएगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
भारत में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण कहां देख पाएंगे?
भारत में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के लाइव प्रसारण किस चैनल पर उपलब्ध होगा, ये अभी तक साफ नहीं है।
भारत में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) पर उपलब्ध होगी।
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वांडरसे, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 29 जनवरी - 2 फरवरी, गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम - भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे
- दूसरा टेस्ट: 6 फरवरी - 10 फरवरी, गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम - भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे