Highlights
- ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 पर खत्म
- खेल के दूसरे दिन स्टंप्स पर श्रीलंका का स्कोर 184/2
- प्रभात जयसूर्या ने डेब्यू पर लिए 6 विकेट
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से मेजबानों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत मजबूत स्थिति में की लेकिन वे इसे कायम नहीं रख सके।
ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट ने जोडे 66 रन
गॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब आस्ट्रेलिया का स्कोर 298/5 था। स्टीव स्मिथ शतक लगाकर क्रीज पर थे, पर किसी भी दूसरे कंगारू बल्लेबाज ने उनके साथ टिकने का माद्दा नहीं दिखाया। और पूरी टीम 364 रन के स्कोर पर धराशाई हो गई। खेल के दूसरे दिन, ऑस्ट्रेलिया के बाद के पांच विकेट 66 रन जोड़ने में गिर गए। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 145 रन बनाए और नॉट आउट रहे।
प्रभात जयसूर्या ने कंगारू कैंप में मचाया कोहराम
श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर प्रभात जयसूर्या गॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए एक अबूझ पहेली बन गए। उन्होंने पहली पारी में कुल छह विकेट चटकाए। उन्होंने खेल के पहले दिन शतकवीर मार्नस लाबुशेन समेत तीन विकेट झटके तो दूसरे दिन भी उतने ही विकेट चटकाए।
पहले झटके के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों की वापसी
श्रीलंकाई टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की। उनके बल्ले से रन मुश्किल से आ रहे थे। इसका असर ये हुआ कि उन्हें नौवें ओवर में 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। इस विकेट के गिरने के अलावा पूरे दिन में मेजबानों ने और कोई गलती नहीं की। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने मिलकर जमकर बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच 277 गेंदों पर 152 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। ये पार्टनरशिप करुणारत्ने के विकेट के साथ टूटी। श्रीलंका के कप्तान ने 86 रन बनाए। दूसरे दिन स्टंप्स पर मेंडिस 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और उनका साथ निभा रहे थे श्रीलंका के सबसे सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 180 रन पीछे है।