Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका को लगा झटका, इस खिलाड़ी को लगाई गई तगड़ी फटकार

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका को लगा झटका, इस खिलाड़ी को लगाई गई तगड़ी फटकार

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाए हैं। लेकिन इसी बीच आईसीसी ने उन्हें एक तगड़ा झटका दे दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 02, 2023 14:04 IST, Updated : Jul 02, 2023 14:04 IST
Wanindu Hasaranga
Image Source : GETTY Wanindu Hasaranga

भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्मानेंट से सिर्फ दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी। अब तक की स्थिति से ये लग रहा है कि मेजबान जिम्बाब्वे और श्रीलंका टॉप 2 टीमों में से एक हो सकती है। श्रीलंकाई टीम ने अभी तक क्वालीफायर में एक भी मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका की सफलता के पीछे स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का एक अहम योगदान रहा है। लेकिन हरसंगा की एक भुल के कारण उन्हें आईसीसी द्वारा फटतार लगाई गई है।

हसरंगा से हो गई भुल

श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। हसरंगा को शुक्रवार को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो "एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग" से संबंधित है।

इसके अलावा, हसरंगा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक अवगुण अंक जोड़ा गया है, उनका 24 महीनों में यह दूसरा अपराध है, जिससे उनके अवगुण अंकों की संख्या दो हो गई है। यह घटना हसरंगा के आउट होने के बाद घटी जब पवेलियन लौटते समय उन्होंने आक्रामक अंदाज में अपने बल्ले से सीमा रेखा पर प्रहार किया। हसरंगा ने अपराध स्वीकार कर लिया और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शैद वाडवल्ला द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।

लेवल 1 का लगा जुर्माना

हसरंगा के खिलाफ आरोप ऑन-फील्ड अंपायर मार्टिन सैगर्स और ग्रेग ब्रैथवेट, तीसरे अंपायर जयारमन मदनगोपाल और चौथे अंपायर आसिफ याकूब ने लगाए थे। लेवल 1 के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो अवगुण अंक होते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement