Highlights
- श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान
- दसुन शनाका की कप्तानी में 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान
- श्रीलंका को एशिया कप चैंपियन बनाने वाले तमाम खिलाड़ी टीम में शामिल
Sri Lanka Squad T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की है। इस टीम का कप्तान दसुन शनाका को बनाया गया है। इस टीम में श्रीलंका को एशिया 2022 की ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले तमाम खिलाड़ी शामिल हैं।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल एशिया कप के सारे स्टार
श्रीलंकाई टीम के टॉप ऑर्डर में एशिया कप में रनों की बारिश करने वाले तमाम बल्लेबाज शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में श्रीलंका ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणतिल्का को बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शामिल किया गया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में एशिया कप फाइनल के स्टार बल्लेबाज भानुका राजपक्षा को जगह दी गई है। राजपक्षा ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल में 45 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेलकर श्रीलंका की जीत के हीरो रहे थे। उन्हें खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। राजपक्षा ने एशिया कप में छह मुकाबलों में 149.21 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए थे और सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में वे चौथे स्थान पर रहे थे। वहीं पथुम निसांका और कुसल मेंडिस इस लिस्ट में 173 और 155 रन के साथ पांचवें और छठे स्थान पर आए थे।
बॉलिंग अटैक में दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में बनाए रखा गया है। इन दोनों गेंदबाजों ने श्रीलंका को एशिया कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मदुशन ने एशिया कप के फाइनल में 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान टीम को 147 रन पर पैक कर दिया था। प्रमोद मदुशन ने खिताबी मुकाबले में चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। स्पिनर वनिंदु हसरंगा को भी टी20 वर्ल्ड कप में जगह दी गई है। उन्होंने एशिया कप में बतौर ऑलराउंडर खूब चमक बिखेरी थी। टूर्नामेंट के छह मैच में नौ विकेट लेने वाले हसरंगा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिल्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।
श्रीलंका टीम के रिजर्व प्लेयर्स
आशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नान्डो, मुवानिदु फर्नान्डो