वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से हो रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए अभी तक 9 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। मेजबान होने के नाते टीम इंडिया ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, आखिरी बचे एक स्थान के लिए तीन टीमें मैदान में हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप में जगह बना सकती हैं।
इन टीमों ने किया अभी तक क्वालीफाई
वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी तक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। आखिरी बचे स्थान के लिए जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें क्वालीफाई करने की रेस में अभी बनी हुईं हैं। वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स राउंड में इस श्रीलंका ने चार मैचों में से 4 मुकाबले जीते हैं और वह 8 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है। उसका आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है।
1. जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के सुपर सिक्स राउंड में चार मैचों में 6 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उसे क्वालीफाई करने के लिए अपना आखिरी मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ जीतना होगा। तब उसके 8 अंक हो जाएंगे और वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुख्य ड्रॉ में जगह बना सकती है। वहीं, स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच हारने की स्थिति में उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
2. स्कॉटलैंड
सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड की टीम के 3 मुकाबलों में 4 अंक हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अभी उसके दो मैच जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने हैं। वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे। तब वह दूसरे स्थान पर रहते हुए 8 अंक लेकर क्वालीफाई कर सकती है।
3. नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स सुपर सिक्स में इस समय 3 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत सकी है और उसके 2 अंक हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने दो बचे मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। ताकी उसका रेट रन रेट बेहतर हो सके।