Champions Trophy 2024 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का चैंपियन हमें 19 नवंबर की रात में मिल जाएगा। इससे भी पहले एक बड़ा काम होगा। होगा ये कि सेमीफाइनल की चार टीमें मिलते ही और लीग चरण समाप्त होते ही ये साफ हो जाएगा कि साल 2024 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, तब कौन कौन सी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। कई साल बाद आईसीसी की ओर से एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है और पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है। इस बीच तीन टीमों पर ये खतरा मंडरा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाती हैं या फिर नहीं। इसमें एक टीम तो ऐसी भी है, जो वनडे की विश्व चैंपियन रही है।
भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड हो सकती है चौथी टीम
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के नाम तय हो गए है। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम इसमें शामिल है। अभी चौथी टीम का आना बाकी है। वैसे अगर अभी प्वाइंट्स टेबल का हाल देखें तो पाते हैं कि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। अभी पक्के तौर पर तो नहीं, लेकिन माना यही जाना चाहिए कि सेमीफाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड ही होगी। क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने इतना बड़ा टास्क रख दिया है कि जिससे पार पाना आसान नहीं होगा। लेकिन संकट तीन टीमों के सामने है। जिनमें से साल 2024 की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। खास बात ये है कि इसमें वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम भी है।
श्रीलंका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश पर मंडराया खतरा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका को देखें तो पाते हैं कि बांग्लादेश नंबर आठ पर है। श्रीलंका नंबर 9 पर है और नीदरलैंड्स की टीम नंबर दस पर है। इन तीनों टीमों के बराबर चार चार अंक हैं। श्रीलंका ने तो अपने लीग चरण के सारे मुकाबले खेल लिए हैं और अब वे जल्द ही भारत से अपने देश रवाना हो जाएंगे। वहीं बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का एक एक मैच बकाया है। यानी अगर बांग्लादेश और नीदरलैंड्स अपने अपने अगले मुकाबले जीत जाती हैं तो उनके लिए संभावना होगी कि वे सात या फिर आठ नंबर पर अपने सफर का समापन करें। क्योंकि आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि आईसीसी वर्ल्ड कप खेल रही दस टीमों में से जो टॉप 8 पर फिनिश करेंगी, वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं पाकिस्तान चुंकि मेजबान है, इसलिए वो टीम आटोमेटिक क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि पाकिस्तान अभी भी नंबर पांच पर है, इसलिए टीम ने पहले ही अपनी जगह वहां पक्की कर रखी है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
वनडे विश्व कप 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने जीत लिया आईसीसी का बड़ा अवार्ड, दो बड़े प्लेयर्स को पछाड़ा
शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, World Cup से टीम के बाहर होते दिग्गज ने छोड़ा साथ