Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती हैं इन 3 में से 2 टीमें, वर्ल्ड चैंपियन पर भी खतरा

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती हैं इन 3 में से 2 टीमें, वर्ल्ड चैंपियन पर भी खतरा

Champions Trophy 2024 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का लीग चरण जैसे ही समाप्त होगा, हमें साल 2024 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमें मिल जाएंगी। लेकिन विश्व कप खेल रही दस में से दो टीमें इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 10, 2023 13:15 IST, Updated : Nov 10, 2023 13:15 IST
Srilanka vs Newzealand
Image Source : AP Srilanka vs Newzealand

Champions Trophy 2024 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का चैंपियन हमें 19 नवंबर की रात में मिल जाएगा। इससे भी पहले एक बड़ा काम होगा। होगा ये कि सेमीफाइनल की चार टीमें मिलते ही और लीग चरण समाप्त होते ही ये साफ हो जाएगा कि साल 2024 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, तब कौन कौन सी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। कई साल बाद आईसीसी की ओर से एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है और पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है। इस बीच तीन टीमों पर ये खतरा मंडरा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाती हैं या फिर नहीं। इसमें एक टीम तो ऐसी भी है, जो वनडे की विश्व चैंपियन रही है। 

भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड हो सकती है चौथी टीम

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के नाम तय हो गए है। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम इसमें शामिल है। अभी चौ​थी टीम का आना बाकी है। वैसे अगर अभी प्वाइंट्स टेबल का हाल देखें तो पाते हैं कि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। अभी पक्के तौर पर तो नहीं, लेकिन माना यही जाना चाहिए कि सेमीफाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड ही होगी। क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने इतना बड़ा टास्क रख दिया है कि जिससे पार पाना आसान नहीं होगा। लेकिन संकट तीन टीमों के सामने है। जिनमें से साल 2024 की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। खास बात ये है कि इसमें वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम भी है। 

श्रीलंका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश पर मंडराया खतरा 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका को देखें तो पाते हैं कि बांग्लादेश नंबर आठ पर है। श्रीलंका नंबर 9 पर है और नीदरलैंड्स की टीम नंबर दस पर है। इन तीनों टीमों के बराबर चार चार अंक हैं। श्रीलंका ने तो अपने लीग चरण के सारे मुकाबले खेल लिए हैं और अब वे जल्द ही भारत से अपने देश रवाना हो जाएंगे। वहीं बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का एक एक मैच बकाया है। यानी अगर बांग्लादेश और नीदरलैंड्स अपने अपने अगले मुकाबले जीत जाती हैं तो उनके लिए संभावना होगी कि वे सात या फिर आठ नंबर पर अपने सफर का समापन करें। क्योंकि आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि आईसीसी वर्ल्ड कप खेल रही दस टीमों में से जो टॉप 8 पर फिनिश करेंगी, वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं पाकिस्तान चुंकि मेजबान है, इसलिए वो टीम आटोमेटिक क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि पाकिस्तान अभी भी नंबर पांच पर है, इसलिए टीम ने पहले ही अपनी जगह वहां पक्की कर रखी है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

वनडे विश्व कप 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने जीत लिया आईसीसी का बड़ा अवार्ड, दो बड़े प्लेयर्स को पछाड़ा

शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, World Cup से टीम के बाहर होते दिग्गज ने छोड़ा साथ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement