Pakistan vs Sri Lanka ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस ने शानदार अंदाज में शतक लगाए। इन बल्लेबाजों के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज टिक ही नहीं पाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 345 रनों का टारगेट दिया। बड़ा स्कोर बनाते ही श्रीलंका की टीम ने भारत का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
श्रीलंकाई टीम ने किया कमाल
श्रीलंका के लिए पहले कुसल मेंडिस ने शतक लगाया और वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने हैं। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने नंबर चार पर उतरकर वर्ल्ड कप में बेहतरीन शतक लगाया। सदीरा ने 89 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। वहीं, कुसल मेंडिस ने 122 रन बनाए। इनके अलावा धनंजय डि सिल्वा ने 25 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 9 विकेट खोकर 344 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में ये किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसे श्रीलंका ने तोड़ दिया है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर:
श्रीलंका - 344/9, हैदराबाद, 2023*
भारत - 336/5, मैनचेस्टर, 2019
इंग्लैंड - 334/9, नॉटिंघम, 2019
ऑस्ट्रेलिया -310/8, जोबर्ग, 2003
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ 344 रन बनाए। श्रीलंका का वर्ल्ड कप के इतिहास में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप 1996 में केन्या के खिलाफ 398 रन बनाए थे, जो उसका वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर है।
वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सबसे बड़ा स्कोर:
398/5 बनाम केन्या, कैंडी, 1996
363/9 बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट, 2015
344/9 बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद, 2023*
338/6 बनाम वेस्टइंडीज, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2019
पाकिस्तानी गेंदबाज हुए फेल
श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह से फेल साबित हुए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस राउफ ने जमकर रन लुटाए। हसन ने जरूर 4 विकेट हासिल किए, लेकिन वह बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 71 रन लुटा दिए। वहीं शाहीन ने 9 ओवर में 66 रन दिए। इसके अलावा हारिस ने 10 ओवर में 64 रन दिए। शादाब खान ने 8 ओवर में 55 रन और मोहम्मद नवाज ने 9 ओवर में 62 रन दिए। इन प्लेयर्स की खराब गेंदबाजी की वजह से ही श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर बना पाई।
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड की जीत से टीम इंडिया को फायदा, सीधे टॉप 4 में एंट्री