Saturday, September 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा

श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में 514 रनों की लीड हासिल करते हुए न्यूजीलैंड को फॉलो-ऑन दिया।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: September 28, 2024 13:45 IST
Sri Lanka Cricket- India TV Hindi
Image Source : AP श्रीलंका क्रिकेट टीम

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम काफी कमाल के फॉर्म में नजर आई। श्रीलंका ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए और इसके बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 88 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड को फॉलो-ऑन का सामना करना पड़ा और श्रीलंका के पास 514 रनों की लीड हासिल हो गई। इसी के साथ यह टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी लीड है जिसमें विरोधी टीम को फॉलो-ऑन दिया गया है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में यह सबसे बड़ी लीड है जहां विरोधी टीम को फॉलो-ऑन का सामना करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड के साथ दूसरी बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए यह मैच जीत पाना यहां से काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2002 में भी न्यूजीलैंड की टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। जब उनकी टीम को पाकिस्तान ने 570 रनों की लीड के साथ फॉलो-ऑन दिया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसे विरोधी टीम ने दो बार 500+ रन की लीड हासिल करके फॉलो-ऑन दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ते लिए ऐसा खराब फॉर्म चिंता का विषय है।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी लीड के साथ फॉलोऑन देने वाली टीमें

  • 702 रन - इंग्लैंड (903/7) बनाम ऑस्ट्रेलिया (201) - द ओवल, 1938 
  • 570 रन - पाकिस्तान (643) बनाम न्यूजीलैंड (73) - लाहौर, 2002
  • 514 रन - श्रीलंका (602/5) बनाम न्यूजीलैंड (88) - गॉल, 2024
  • 504 रन - ऑस्ट्रेलिया (645) बनाम इंग्लैंड (141) - ब्रिस्बेन, 1946
  • 496 रन - ऑस्ट्रेलिया (735/6) बनाम जिम्बाब्वे (239) - वाका पर्थ, 2003

इंग्लैंड आज भी नंबर 1

फॉलो ऑन के साथ सबसे बड़ी लीड का रिकॉर्ड आज भी ऑस्ट्रेलिया के पास है। जोकि 702 रन की थी, जो 86 साल पहले हुई थी, जब 1938 में ओवल में एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 903 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 201 रन पर आउट हो गया था।

यह भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट फैंस लिए दुखद खबर, कार एक्सीडेंट में घायल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मुशीर के एक्सीडेंट ने पंत के हादसे की दिलाई याद, मुंबई में होगा इलाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement