एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को शानदार अंदाज में 5 विकेट से शिकस्त दी। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। महेश तीक्ष्णा और मतीशा पथिराना ने कमाल का खेल दिखाया। इन दोनों की वजह से ही बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
श्रीलंका ने किया कमाल
श्रीलंका ने लगातार 11 वनडे मुकाबलों में विरोधी टीम को ऑलआउट है, जो कि सबसे ज्यादा है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो बार, नीदरलैंड्स को दो बार, यूएई, ओमान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को पिछले 11 वनडे मुकाबलों के दौरान ऑलआउट किया है। श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009-2010 के बीच लगातार 10 वनडे मुकाबलों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने 1999-2000 के बीच 9 मैचों में ऐसा किया था।
लगातार सबसे ज्यादा वनडे मुकाबलों में विरोधी टीम को ऑलआउट करने वाली टीमें:
11 मैच - श्रीलंका (2023)
10 मैच - ऑस्ट्रेलिया (2009-2010)
10 मैच - दक्षिण अफ्रीका (2013-2014)
9 मैच - पाकिस्तान (1999-2000)
9 मैच - पाकिस्तान (1996)
पहली बार किया ये कारनामा
क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ने पहली बार लगातार 11 वनडे मुकाबले जीते हैं। श्रीलंका ने साल 2004 के दौरान लगातार 10 वनडे मैच जीते थे। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शांतो को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। श्रीलंका की तरफ से महेश तीक्ष्णा और मतीशा पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी की। पथिराना ने 32 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, तीक्ष्णा ने 2 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीतने के लिए 165 रनों का टारगेट दिया, जिसे श्रीलंका की टीम ने आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रीलंका के लिए ODI मैचों में लगातार सबसे ज्यादा जीत:
11 मैच - (जून 2023 - जारी)*
10 मैच - (फरवरी 2004 - जुलाई 2004)
10 मैच - (दिसंबर 2013 - मई 2014)
यह भी पढ़ें:
भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 35-1 हराया, सेमीफाइनल में की शानदार तरीके से एंट्री
डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को मिला ये स्थान