Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका क्रिकेट ने इस खिलाड़ी से हटाया बैन, जल्द हो सकती टीम में वापसी

श्रीलंका क्रिकेट ने इस खिलाड़ी से हटाया बैन, जल्द हो सकती टीम में वापसी

Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट ने अपने खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलका के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया है। उन्होंने यह कदम गुनाथिलका के दुष्कर्म के आरोप से बरी के होने के बाद लिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: October 17, 2023 15:30 IST
Danushka Gunathilaka- India TV Hindi
Image Source : GETTY दनुष्का गुनाथिलका

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा नियुक्त स्वतंत्र जांच समिति ने ऑस्ट्रेलिया में कथित दुष्कर्म उत्पीड़न से संबंधित आरोपों और गिरफ्तारी के मद्देनजर 22 नवंबर को दनुष्का गुनाथिलका पर लगाए गए प्रतिबंध को पूरी तरह हटाने की सिफारिश की है। 13 अक्टूबर को एक बैठक के बाद श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति द्वारा सिफारिश की पुष्टि की गई,जिसमें गुणथिलका को देश के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए फिर से तैयार रहने के लिए कहा गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान हुए थे गिरफ्तार

गुणथिलका को पिछले साल टी20 विश्व कप के मौके पर गिरफ्तार किया गया था जब एक महिला ने उन पर सहमति के बिना संबंध बनाने का आरोप लगाया था। ऑस्ट्रेलिया में उन पर 11 महीने तक यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ था। उन पर दुष्कर्म के चार आरोप लगाए गए थे, जिन्हें मुकदमे से पहले अभियोजन पक्ष ने हटा दिया था। गुनाथिलका ने खुद को निर्दोष बताया और डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में न्यायाधीश सारा हगेट के सामने चार दिन तक चली सुनवाई का सामना किया और अंततः उन्हें बरी कर दिया गया। वह अब अपनी क्रिकेट गतिविधियां फिर से शुरू कर सकेंगे और नेशनल टीम में जल्द वापसी करते हुए दिख सकते हैं।

पैनल ने बयान जारी कर गुणथिलका पर बैन को हटाने की बात कही

दनुष्का गुनाथिलका की दोष किए जाने के बाद सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने और उनके क्रिकेट करियर और देश की क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं पर इसके प्रभाव पर उचित विचार करने के बाद सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सिसिरा रत्नायके और वकील श्री निरोशन परेरा की अध्यक्षता में जांच पैनल बनाया गया। एसएलसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, श्री असेला रेकावा एटॉर्नी एट लॉ ने सर्वसम्मति से उनके क्रिकेट प्रतिबंध को तत्काल हटाने की सिफारिश की, जिससे उन्हें नियमित क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू करने और राष्ट्रीय कर्तव्य पर लौटने की अनुमति मिल सके।

ये भी पढ़ें

SMAT 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, घरेलू टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

अफरीदी की बहन का हुआ निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement