Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम हुई रवाना, सपोर्ट स्टाफ में हो सकती है इस दिग्गज की एंट्री

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम हुई रवाना, सपोर्ट स्टाफ में हो सकती है इस दिग्गज की एंट्री

ENG vs SL: श्रीलंका की टीम सुरक्षा चिंताओं के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है, जहां उसे सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ खेलना है। वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ में इयान बेल की एंट्री देखने को मिल सकती है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: August 11, 2024 17:20 IST
Dimuth Karunaratne- India TV Hindi
Image Source : GETTY दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के लिए अब इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड में हो रहे बवाल को लेकर श्रीलंकाई टीम की तरफ से सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी, लेकिन अब टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आज वहां के लिए रवाना हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा इस टेस्ट सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच दोनों टीमों के बीच 21 अगस्त से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। वहीं इसी बीच श्रीलंका टीम के सपोर्ट स्टाफ में इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी इयान बेल की सपोर्ट स्टाफ में एंट्री हो सकती है।

सनथ जयसूर्या ने की बेल को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने की रिक्वेस्ट

इयान बेल का टेस्ट और वनडे दोनों में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है जिसमें उन्होंने जहां 118 टेस्ट मैच तो वहीं 161 वनडे मैच इंग्लैंड की टीम के लिए खेले हैं। उनके सपोर्ट स्टाफ में शामिल होने से श्रीलंका के बल्लेबाजों को वहां के हालात के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलेगी। इयान बेल को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने को लेकर श्रीलंका की वेबसाइट न्यूजवायर के अनुसार टीम के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या ने रिक्वेस्ट की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में अब तक दोनों टीमों की स्थिति काफी अच्छी नहीं रही ऐसे में ये सीरीज श्रीलंका और इंग्लैंड दोनों के लिए काफी अहम रहने वाली है।

इंग्लैंड के लिए अब एक मैच भी हारना पड़ सकता भारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में इंग्लैंड की टीम अभी छठे नंबर पर है जिसमें उसके अंकों का प्रतिशत 36.54 है तो वहीं श्रीलंका की टीम चौथे नंबर पर 50 अंक प्रतिशत के साथ है। इंग्लैंड की टीम के लिए यहां से एक भी मुकाबला हारना उनके लिए फाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद कर सकता है तो वहीं श्रीलंका यदि इस सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करती है तो उन्हें भी कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

शाकिब अल हसन की जिद्द उनकी टीम पर पड़ गई भारी, सुपर ओवर ही खेलने से कर दिया मना

IND-A Women vs Australia-A Women: भारत ने मैच के साथ सीरीज भी गंवाई, इस प्लेयर ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement