Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से जीता मैच, राजस्थान का फाइनल में जाने का सपना टूटा; जुरेल की पारी पर फिरा पानी

सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से जीता मैच, राजस्थान का फाइनल में जाने का सपना टूटा; जुरेल की पारी पर फिरा पानी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया है। इस मैच में हैदराबाद के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हैदराबाद की टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: May 25, 2024 3:19 IST
SRH vs RR- India TV Hindi
Image Source : AP सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 176 रनों का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 139 रन ही बना पाई और टीम को 36 रनों से मुकाबला हार गई। 

SRH vs RR की बीच मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

SRH vs RR Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ध्रुव जुरेल की पारी पर फिरा पानी

    राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 56 रन बनाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 42 रनों का योगदान दिया। लेकिन इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। 

  • 11:21 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हैदराबाद ने जीता मैच

    सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। 

  • 11:17 PM (IST) Posted by Govind Singh

    19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ध्रुव जुरेल और ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं। 

  • 11:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रोवमैन पॉवेल हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल आउट हो गए हैं। उन्हें टी नटराज ने आउट किया है। राजस्थान रॉयल्स के 7 विकेट गिर गए हैं। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Govind Singh

    16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर

    16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान 113 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ध्रुव जुरेल और रोवमैन पॉवेल मौजूद हैं। जुरेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 10:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    शिमरोन हेटमायर हुए आउट

    शिमरोन हेटमायर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ चार रन निकले। उन्हें अभिषेक शर्मा ने आउट किया है। 

  • 10:38 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अश्विन लौटे पवेलियन

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में 176 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 79 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट रविचंद्रन अश्विन के रूप में गंवा दिया है। अब राजस्थान को बचे 8 ओवर्स में जीत के लिए 96 रन बनाने हैं।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कप्तान संजू सैसमन हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें अभिषेक शर्मा ने आउट किया है। 

  • 10:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यशस्वी जायसवाल अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। वह 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट शहबाज अहमद ने हासिल किया है। 

  • 10:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन मौजूद हैं। 

  • 10:02 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा

    राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज टॉम कैडमोरे हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 10 रन ही बना पाए। उनका विकेट पैट कमिंस ने हासिल किया है। 

  • 9:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    20 ओवर में हैदराबाद ने बनाए इतने रन

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 175 रन बनाए हैं। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 50 रन, अभिषेक शर्मा ने 34 रन और राहुल त्रिपाठी ने 37 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही SRH की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। राजस्थान के लिए आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं संदीप शर्मा के खाते में दो विकेट गए हैं। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Govind Singh

    19 ओवर के बाद SRH का स्कोर

    19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं। टीम के लिए पैट कमिंस और शाहबाज अहमद क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 8:38 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आवेश खान बरपा रहे कहर

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आवेश खान बहुत ही कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने नितीश रेड्डी और अब्दलु समद को आउट किया है। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Govind Singh

    12 ओवर के बाद SRH का स्कोर

    12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नितीश रेड्डी 1 रन और हेनरिक क्लासेन 21 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन

    ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनका विकेट संदीप शर्मा ने हासिल किया है। हैदराबाद के चार विकेट गिर गए हैं। 

  • 8:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद हैदराबाद का हाल

    पारवरप्ले के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड 16 रन और हेनरिक क्लासेन 1 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:57 PM (IST) Posted by Govind Singh

    एडेन मार्करम हुए आउट

    एडेन मार्करम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किया है। 

  • 7:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर

    पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एडेन मार्कराम एक रन और ट्रेविस हेड 7 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राहुल त्रिपाठी हुए आउट

    राहुल त्रिपाठी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी बैटिंग कर रहे थे। लेकिन वह 37 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किया है। 

  • 7:42 PM (IST) Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद SRH का स्कोर

    2 ओवर के बाद SRH की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी 7 रन और ट्रेविस हेड 3 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:38 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ओवर में ही स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में सिर्फ 12 रन बनाए हैं। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किया है। 

  • 7:12 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    शिम्रोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज़ अहमद

  • 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:

    यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

  • 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:

    ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

  • 7:07 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछले मैच से राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

  • 5:26 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हैदराबाद ने एक बार जीता है खिताब

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 का खिताब जीता हुआ है। टीम ने मौजूदा सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी में प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर फिनिश किया था। लेकिन पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

  • 5:25 PM (IST) Posted by Govind Singh

    एलिमिनेटर में आरसीबी को हराया

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की टीम को चार विकेट से हराया है। संजू सैमसम की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। संजू की कप्तानी में टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन वहां टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। राजस्थान की टीम ने साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब जीता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement