Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs RR Playing 11: संजू और भुवी किसे देंगे प्लेइंग 11 में मौका, Dream 11 टीम से जुड़े टिप्स भी जानें यहां

SRH vs RR Playing 11: संजू और भुवी किसे देंगे प्लेइंग 11 में मौका, Dream 11 टीम से जुड़े टिप्स भी जानें यहां

SRH vs RR Playing 11, Dream 11 Prediction Fantasy Tips: आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में सामना होगा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Apr 02, 2023 8:54 IST, Updated : Apr 07, 2023 9:26 IST
SRH vs RR Playing 11, Dream 11 Fantasy Tips
Image Source : INDIA TV SRH vs RR Playing 11, Dream 11 Fantasy Tips

SRH vs RR Playing 11, Fantasy Tips: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का चौथा मुकाबला रविवार 2 अप्रैल की दोपहर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में उतरेगी, टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम सहित तीन बड़े खिलाड़ी अभी स्क्वॉड से नहीं जुड़े हैं। उधर संजू सैमसन की अगुआई वाली पिछली सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं। इस सीजन के दूसरे डबल हेडर का यह पहला मुकाबला होगा। इस मैच की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और ड्रीम 11 टीम में आप किसे खिला सकते हैं, इस पर हम बात करेंगे।

सबसे पहले संभावित प्लेइंग 11 पर बात कर लें तो हैदराबाद की टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ी एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन के बिना उतरने को मजबूर होगी। वहीं हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और मयंक अग्रवाल जैसे कुछ नए चेहरे भी इस टीम के साथ इस सीजन में नजर आएंगे। उधर राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोस बटलर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो कप्तान संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पर भी सभी की नजरें रहेंगी।

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

क्या हो सकती है इस मैच की Dream 11 टीम?

इस मैच की ड्रीम 11 टीम बनाते वक्त ध्यान रखें मुकाबला हैदराबाद में है। तो यहां कि पिच पर अक्सर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है तो दूसरी पारी में औसत स्कोर घटकर 155 हो जाता है। पिछले तीन आईपीएल मैचों में इस मैदान पर 1 बार पहले खेलने वाली टीम जीती है तो दो बार चेजिंग टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में इन बातों का अपनी टीम बनाते वक्त विशेष ध्यान रखें। साथ ही जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ट्रेंट बोल्ट इन पांच खिलाड़ियों को लेना ना भूलें और अपने टॉप पिक में रखें।

अब डालते हैं फैंटेसी 11 पर एक नजर:-

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन
  • बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक
  • ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर, वाशिंगटन सुंदर
  • गेंदबाज: रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, उमरान मलिक
  • कप्तान: जोस बटलर
  • उपकप्तान: संजू सैमसन/राहुल त्रिपाठी

यह भी पढ़ें:-

मार्क वुड की कातिलाना गेंदबाजी के आगे ढहा दिल्ली का किला, पहले मैच में ही बना डाले कई रिकॉर्ड

RCB के लिए नहीं कम हुईं मुश्किल, संजय बांगड़ ने स्टार खिलाड़ी की फिटनेस पर दिया अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement