Tuesday, April 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. निकोलस पूरन ने ध्वस्त किया ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इसके बाद दे दनादन ठोक दिए इतने छक्के

निकोलस पूरन ने ध्वस्त किया ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इसके बाद दे दनादन ठोक दिए इतने छक्के

निकोलस पूरन ने सनराइसर्ज हैदराबाद के सामने 26 बॉल पर ही 70 रन ठोक डाले। उन्होंने अपना अर्धशतक को केवल 18 बॉल में ही पूरा कर लिया। उनके बल्ले से कुछ छह छक्के आए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 27, 2025 22:47 IST, Updated : Mar 27, 2025 22:47 IST
nicholas pooran
Image Source : AP निकोलस पूरन

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने एलएसजी के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। जब एलएसजी के सामने केवल 191 रनों का टारगेट था तो शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने हमला बोल दिया। मोहम्मद शमी ने जल्द ही एडन मार्करम को आउट कर दिया तो भी मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने हैदराबाद को राहत की सांस नहीं लेने दी। इस बीच निकोलस पूरन ने तो ट्रेविस हेड की आंखों के सामने ही उनका कीर्तिमान ध्वस्त ​कर दिया। 

निकोलस पूरन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 20 बॉल के अंदर लगा दिया अर्धशतक

निकोलस पूरन ने आज के मैच में एलएसजी के खिलाफ केवल 18 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अब वे ट्रेविस हेड से आगे निकल गए हैं। दरअसल आईपीएल के इतिहास में 20 बॉल के भीतर सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड हुआ करते थे, उन्होंने ये कमाल तीन बार किया था। लेकिन अब निकोलस पूरन ने चार बार 20 बॉल के अंदर अर्धशतक पूरा किया है। ये सब तक हुआ, जब विरोधी टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड मैदान पर ही मौजूद थे और फील्डिंग कर रहे थे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी तीन बार 20 बॉल के अंदर आईपीएल में अर्धशतक लगाने का काम किया है। 

निकोलस पूरन ने जड़े ताबड़तोड़ छह छक्के

निकोलस पूरने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने पहले तो 18 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 26 बॉल पर ही 70 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छह आसमानी छक्के आए। जब वे आउट हुए तो टीम का स्कोर 120 रन हो चुका था, यानी वे अपनी टीम को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बाद आउट हुए हैं। उन्हें एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 190 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं आया। सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए और उनके नाम 28 बॉल पर 47 रन थे। उन्होंने तीन छक्के और 5 चौके लगाए। टीम अपना पहला मैच तो जीत चुकी है, लेकिन आज के मैच में जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है, यानी बल्लेबाजी वो बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम को अब आगे आने वाले मैचों में अपनी गेंदबाजी पर भी काम करना होगा। जरूरी नहीं कि बल्लेबाजी कर मैच में चल ही जाए। 

यह भी पढ़ें 

शार्दुल ठाकुर ने अनसोल्ड रहने के बाद आते ही मचाया गदर, स्पेशल सेंचुरी ठोककर बताया अपना दर्द

ईशान किशन ने ये क्या कर डाला, आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement