Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक-हेड के आगे पस्त हुए लखनऊ के गेंदबाज, हैदराबाद ने दर्ज की 10 विकेट से बड़ी जीत

अभिषेक-हेड के आगे पस्त हुए लखनऊ के गेंदबाज, हैदराबाद ने दर्ज की 10 विकेट से बड़ी जीत

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी की है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 08, 2024 17:59 IST, Updated : May 09, 2024 1:53 IST
SRH Team
Image Source : AP SRH Team

SRH vs LSG Live Score: IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने 165 रन बनाए। इस टारगेट को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की दमदार बल्लेबाजी से हासिल कर लिया। अभिषेक-हेड के आगे लखनऊ के गेंदबाज टिक नहीं पाए। इन ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए और अपने दम पर हैदराबाद को जीत दिला दी। 

SRH vs LSG मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

SRH vs LSG Live

Auto Refresh
Refresh
  • 10:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभिषेक-हेड ने लगाए अर्धशतक

    अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से 166 रनों के टारगेट को बौना साबित कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 75 रन और ट्रेविस हेड ने 89 रन बनाए। इन दोनों ही प्लेयर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी। लखनऊ के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। 

  • 10:17 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता मैच

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है। इस मैच में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी की है। 

  • 10:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभिषेक शर्मा ने लगाया अर्धशतक

    अभिषेक शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है और वह 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

    6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा ने 46 रन और ट्रेविस हेड ने 58 रन बनाए हैं। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर

    5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 87 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। टीम के लिए अभिषेक शर्मा  26 रन और ट्रेविस हेड 58 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में लगाया अर्धशतक

    लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ट्रेविस हेड ने सिर्फ 16 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया है। वह तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 9:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभिषेक-हेड की दमदार बल्लेबाजी

    3 ओवर के बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 9:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हैदराबाद के सिर्फ दो ही बॉलर ले सके विकेट

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने जरूर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने चार ओवर में 12 रन दिए। वह किफायती साबित हुए। उनके अलावा पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाया। इन दोनों के अलावा कोई भी बॉलर विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया। 

  • 9:18 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 165 रन

    लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए हैं। टीम के लिए आयुष बडोनी ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 55 रन बनाए हैं। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 48 रनों का योगदान दिया। 

  • 8:48 PM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर

    15 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर आयुष बडोनी 23 रन और निकोलस पूरन 18 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Govind Singh

    क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन

    क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। उन्हें पैट कमिंस ने रन आउट किया है। 

  • 8:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर

    10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। 

  • 8:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    केएल राहुल हुए आउट

    केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया है। 

  • 8:24 PM (IST) Posted by Govind Singh

    7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स

    7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल 20 रन और क्रुणाल पांड्या 4 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:00 PM (IST) Posted by Govind Singh

    शानदार गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार

    भुवनेश्वर कुमार बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने क्विंटन डि कॉक को आउट करने के बाद मार्कस स्टोइनिस को भी पवेलियन की राह दिखाई है। मैच में ये उनका दूसरा विकेट है। 

  • 7:45 PM (IST) Posted by Govind Singh

    क्विंटन डि कॉक हुए आउट

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्विंटन डि कॉक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वह सिर्फ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया है। 

  • 7:15 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर

  • 7:15 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जायंट्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा

  • 7:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन:

    क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक। 

  • 7:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:

    ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। 

  • 7:07 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस

    लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 6:03 PM (IST) Posted by Govind Singh

    SRH vs LSG के बीच हेड टू हेड

    लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में तीन मुकाबले खेले गए हैं और हर बार बाजी लखनऊ की टीम ने मारी है। हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ खेले गए, तीनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement