
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की है, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में कई ऐसे नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया जिनको तोड़ना किसी भी दूसरी टीम के लिए अब आसान काम नहीं होने वाला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 286 रनों का स्कोर बनाया जो आईपीएल इतिहास में अब तक का किसी भी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है तो वहीं उन्होंने इस मैच को 44 रनों से जीता भी। हैदराबाद ने इस मैच में 12 साल पुराने आरसीबी टीम के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया।
आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड SRH ने किया अपने नाम
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों का शुरू से ही आक्रामक अंदाज देखने को मिला जिसमें गेंद बाउंड्री की तरफ ज्यादा जाती हुई दिखाई दी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से कुल 46 बाउंड्री लगी जो आईपीएल इतिहास में अब तक किसी भी मुकाबले की एक पारी में लगी सबसे ज्यादा बाउंड्री की संख्या है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के नाम था, जिसमें उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अपनी पारी में कुल 42 बाउंड्री लगाई थी।
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीमें
- सनराइजर्स हैदराबाद - 46 बनाम राजस्थान रॉयल्स (साल 2025)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 42 बनाम पुणे वॉरियर्स (साल 2013)
- लखनऊ सुपर जाएंट्स - 41 बनाम पंजाब किंग्स (साल 2023)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 41 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साल 2024)
SRH ने पावरप्ले में तोड़ा सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 के दूसरे ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने पावरप्ले में जहां एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए थे, तो वहीं उनकी तरफ से कुल 15 चौके लगे थे। हैदराबाद की टीम ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पावरप्ले के दौरान कुल 14 चौके लगाए थे।
IPL में पावरप्ले में एक मैच सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमें
- सनराइजर्स हैदराबाद - 15 चौके बनाम राजस्थान रॉयल्स (साल 2025)
- दिल्ली कैपिटल्स - 14 चौके बनाम पंजाब किंग्स (साल 2022)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 13 चौके बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (साल 2024)
- चेन्नई सुपर किंग्स - 13 चौके बनाम मुंबई इंडियंस (साल 2015)
- दिल्ली कैपिटल्स - 13 चौके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2024)
ये भी पढ़ें
IPL 2025: ईशान किशन की शानदार वापसी, जड़ा अपने करियर और इस सीजन का पहला शतक
DC vs LSG: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड, IPL में अब तक किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां