Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH ने मुंबई को दी 31 रनों से मात, IPL इतिहास का बना सबसे बड़ा स्कोर; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

SRH ने मुंबई को दी 31 रनों से मात, IPL इतिहास का बना सबसे बड़ा स्कोर; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी जीत का खाता खोलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले को 31 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 277 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद मुंबई की टीम 246 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: March 28, 2024 11:43 IST
INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV

Sports Top 10: आईपीएल 2024 सीजन के 8वें मुकाबले में दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर 500 से अधिक रन बनते हुए देखने को मिले। सनराइजर्स हैदरबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को एसआरएच की टीम ने 31 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 278 रनों के स्कोर का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 20 ओवरों में 246 रनों तक ही पहुंच सकी। वहीं इस मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनते हुए देखने को मिला जो अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नाम दर्ज हो गया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में खोला जीत का खाता

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश थी और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह तलाश खत्म हुई और उन्होंने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए। वहीं एमआई की टीम रनचेज करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े स्कोर का टूटा रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। आरसीबी ने साल 2013 में 20 ओवर में 263 रन बनाए थे। वहीं हैदराबाद ने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारियों के चलते 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। इससे पहले किसी भी टीम ने 20 ओवर में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था।

अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगाई सबसे तेज फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान अर्धशतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया जिसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।

17 साल की उम्र में क्वेना मफाका ने आईपीएल में किया डेब्यू

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को 17 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। क्वेना को मुंबई इंडियंस की टीम में दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। मफाका टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ अंडर-19 क्रिकेट में ही खेला है। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सुर्खियों में आने वाले क्वेना मफाका ने 21 विकेट लिए थे और अंडर 19 वर्ल्ड में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था।

हार्दिक पांड्या ने किया गेंदबाजों का बचाव

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा था, लेकिन हमने नहीं सोचा था कि इतना अधिक स्कोर बन जाएगा। हम इस मैच में गेंदबाजी के दौरान कुछ अलग चीजें ट्राई कर सकते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। इस मुकाबले में जरूर हमारे लिए कुछ चीजें खराब रही जिनको हम अगर आने वाले मुकाबलों से पहले सुधार लेते हैं तो प्रदर्शन भी बेहतर देखने को मिलेगा।

रोहित ने संभाली फील्डिंग लगाने की जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी दबाव में दिखाई दिए, जिसके बाद एसआरएच की पारी के 11वें ओवर के खत्म होने के बाद मैदान पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एमआई के पूर्व कप्तान मुंबई इंडियंस फील्डिंग लगाते हुए नजर आए जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या को भी बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए भेजा था।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की होगी जयपुर के मैदान पर भिड़ंत

आईपीएल के 17वें सीजन में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान ने इस सीजन अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रनों से मात दी थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

शुभमन गिल पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया है। निर्धारित समय के भीतर उनकी टीम मंगलवार को ओवर नहीं डाल पाई थी, इसलिए उन पर जुर्माना लगाया गया है। उन पर कुल मिलाकर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। आईपीएल की ओर से कहा गया है कि आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह गुजरात की टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

धोनी और कोहली के क्लब का हिस्सा बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले रोहित तीसरे खिलाड़ी हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा विराट कोहली और एमएस धोनी ने किया था। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जबकि एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये कारनामा किया है।

इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या के स्ट्राइक रेट को लेकर साधा निशाना

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या के स्ट्राइक रेट को लेकर उनपर निशाना साधा है। इरफान ने मैच के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि जहां एक तरफ टीम के बाकी के बल्लेबाज 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं तो उस स्थिति में टीम का कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बना सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement