Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup में भारत की लगातार दूसरी जीत, विराट-नवीन का दोस्ताना अंदाज, खेल की 10 बड़ी खबरें

World Cup में भारत की लगातार दूसरी जीत, विराट-नवीन का दोस्ताना अंदाज, खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान को भी हरा दिया है। वहीं, वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 12, 2023 10:02 IST, Updated : Oct 12, 2023 10:02 IST
sports news
Image Source : INDIA TV खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: खेल जगत के लिए बुधवार 11 अक्टूबर का दिन काफी खास रहा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच दोस्ताना अंदाज भी देखने को मिला। वर्ल्ड कप में आज का मैच पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका के बीच खेलाा जाएगा। ऐसे में आइए एक साथ नजर डालते हैं खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर।

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया 

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। रोहित के अलावा ईशान किशन ने बतौर ओपनर 47 रनों की पारी खेली। विराट कोहली भी 55 रन बनाकर नाबाद रहे।  

Points Table में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत 

भारत ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है। 

लखनऊ में आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच मैच 

वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच हार चुकी है जबकि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी। 

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे गिल 

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस हाई वोल्टेज मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच से पहले अहमदाबाद पहुंच गए हैं। लेकिन शुभमन के खेलने को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

विराट कोहली और नवीन उल हक ने भुलाई दुश्मनी

भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच विराट कोहली और नवीन उल हक आपस में गले मिलते हुए दिखाई दिए। बता दें दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के मैच के दौरान बहस हो गई थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान कहासुनी हो गई थी।

रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 सिक्सर किंग

रोहित वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के अब कुल 556 इंटरनेशनल छक्के हो चुके हैं। वहीं उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल के कुल 553 इंटरनेशनल छक्के हैं। वहीं शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

मर्डेका कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान 

भारत ने 13 अक्टूबर से कुआलालंपुर में होने वाले मर्डेका फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए 23 सदस्यीय पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। मर्डेका टूर्नामेंट तीन टीमों का होगा जिसमें भारत, ताजिकिस्तान और मेजबान मलेशिया शामिल होंगे। भारत ने इस प्रतियोगिता में दो बार 1959 और 1964 में भाग लिया और दोनों बार उपविजेता रहा।

मणिकांत ने 100 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

सेना के मणिकांत एचएच ने राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इक्कीस साल के मणिकांत तीसरी हीट (शुरुआती दौर) में 10.23 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने ओडिशा के अमिया कुमार मलिक के 2016 में बनाए 10.26 सेकेंड के रिकॉर्ड में सुधार किया। 

रोहित ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। कपिल ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंदों में शतक जड़ा था। 

वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप (50 ओवर और टी20I) में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये रिकॉर्ड इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था। अपनी 53वीं वर्ल्ड कप पारी में, कोहली ने 60 से अधिक औसत के साथ तेंदुलकर के 2278 रन के आंकड़े को पार कर लिया। विराट के वर्ल्ड कप में अब 2311 रन हो गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail