Sports Top 10 News: विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह संघर्ष करते नजर आए जिसका खामियाजा अब ताजा ICC रैंकिंग में भुगतना पड़ा है। विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान ने बांग्लादेशके खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है। शारजाह में खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से मात दी। इस तरह 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
अफगान टीम ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत
अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने कमाल की गेंदबाजी की और उनकी वजह से ही अफगानिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने 120 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेशी टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका और टीम ने अगले 8 विकेट सिर्फ 23 पर गंवा दिए। बांग्लादेश और जीत के बीच में अल्लाह गजनफर खड़े हो गए। अंत में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 143 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अभिमन्यु ईश्वरन के साथ केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। इससे पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-ए ने 7 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 नवंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी मिलने की पूरी संभावना है। पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे थे। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और ध्रुव जुरेल बाकी भारतीय टेस्ट स्क्वाड से पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और दोनों दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे।
संदीप पाटिल ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी हैं। पहली बार BGT में पांच टेस्ट मैच होंगे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। वहीं टीम इंडिया पिछली चार बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत रही है, जिसमें से दो बार तो उसने ऑस्ट्रेलिया में ही जीत दर्ज करके तिरंगा लहराया है। लेकिन इस बार टीम इंडिया के लिए राह आसान नहीं होगी। भारतीय टीम को घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीव स्वीप का सामना करना पड़ा। इससे टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी पहुंचने के लिए तगड़ा झटका लगा है। अब वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने से पहले हमने सभी प्रैक्टिस मैच गंवा दिए थे। इसलिए उन्हें याद रखना चाहिए। आपको पॉजिटिव सोचना होगा और उसी तरीके से खेलना होगा, तभी आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। अगर आप डिफेंसिव क्रिकेट खेलते हैं और जीतने के बारे में सोचते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है।
कोहली को 10 साल बाद टेस्ट में देखना पड़ा ये दिन
विराट कोहली वैसे तो इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन फिलवक्त उनका बल्ला रूठा हुआ है। कोहली से रन नहीं बन रहे हैं। हालांकि अब वे टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, यानी अब उनका सारा फोकस केवल टेस्ट और वनडे पर ही है। वनडे तो टीम इंडिया इस वक्त खेल नहीं रही है, लेकिन टेस्ट मैच जारी हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जारी है, जिसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड से लगातार तीन मैच हारकर पिछड़ गई है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है। जो दिन उन्होंने पिछले करीब 10 साल से टेस्ट में नहीं देखा है, वो दिन आखिरकार आज आ ही गया। हम बात कर रहे हैं आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग की।
आईपीएल ऑक्शन से पहले भयंकर नुकसान
आईपीएल के अगले सीजन के लिए ऑक्शन की डेट पक्की हो गई है। इसी महीने की 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगा। इस दिन करोड़ों रुपये की बोली लगेगी। खिलाड़ी कुछ ही मिनटों में करोड़ों रुपये के मालिक बन जाएंगे। हालांकि मजे की बात ये भी है कि ऑक्शन से पहले ही इस बार कुछ खिलाड़ियों का नुकसान हो गया है। खास तौर पर इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम आते हैं, जो नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिए गए हैं। एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल के ऑक्शन में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार भी टीम ने उन्हें अपने ही साथ रिटेन किया हुआ है, लेकिन इस बार उनकी सैलरी घट गई है।
श्रीलंका की टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड का सामना करना है। श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चरिथ असलांका को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज दोनों में श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया है। श्री लंका ने दोनों प्रारूपों में अनुभवी टीमों का चयन किया है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली करारी हार के बाद आईसीसी की ओर एक और दफा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हल्का सा फायदा हुआ है, वहीं यशस्वी जायसवाल थोड़े से घाटे में रहे हैं। हालांकि बात अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की करें तो ये दोनों ही स्टार बल्लेबाज अब टॉप 10 से काफी दूर जा चुके हैं। उनकी वापसी अब काफी मुश्किल लग रही है। आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 903 की है। फिलहाल उनके सामने चुनौती भी कोई नहीं है।
न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका पहुंची
भारतीय सरजमीं पर विजय पताका लहराने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम एक और बड़ी सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए कीवी टीम भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहले T20I सीरीज का आयोजन होगा और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। T20I सीरीज में 2 मुकाबले जबकि वनडे सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे। 2 मैचों की T20I सीरीज का 9 नवंबर से आगाज होगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। T20I सीरीज के दोनों मैच दांबुला में आयोजित होंगे। वनडे सीरीज का आगाज भी 13 नवंबर से दांबुला में होगा। इसके बाद आखिरी के दोनों वनडे मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
डेविड वॉर्नर को कप्तान बना दिया गया है। वॉर्नर को बिग बैश लीग के 14वें सीजन के लिए सिडनी थंडर टीम की कमान सौंपी गई है। वॉर्नर सिडनी थंडर में क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। हालांकि ग्रीन खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही वॉर्नर पर से बैन हटा था जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। खुद डेविड वॉर्नर ने अपने कप्तान बनने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। सिडनी थंडर को उम्मीद है कि वार्नर की कप्तानी उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करेगी, क्योंकि पिछले सीजन में वे सबसे निचले पायदान पर रहे थे। बिग बैश लीग यानी BBL 14 का आगाज 15 दिसंबर से होगा। थंडर का पहला मैच 17 दिसंबर को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा।
पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया मेहमान पाकिस्तान टीम का दूसरे वनडे मैच में सामना करेगी जहां उसकी नजरें सीरीज पर कब्जा करने की होगी। दूसरा वनडे मैच 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने रातोंरात अपना कप्तान बदल दिया है। टीम की कमान पैट कमिंस के बजाय 29 साल के जोश इंग्लिस को सौंप दी गई है। हालांकि दूसरे वनडे में पैट कमिंस ही कप्तान होंगे लेकिन तीसरे मैच में टीम की कप्तानी जोश इंग्लिस करते नजर आएंगे। कमिंस तीसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में भी टीम की कमान जोश इंगलिस ही संभालेंगे। इस सीरीज में भी पैट कमिंस नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें:
11 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, 18 साल के स्पिनर ने मचाया कहर, ऐसा करने वाला बने दुनिया के तीसरे बॉलर