Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की T20I सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। पहले मैच से पहले सूर्या को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। अब उनके पहले मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने पिछले रुख से पीछे हटते हुए अपनी मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम में बदलाव करने को तैयार है। इससे अनुमान जताया जा रहा है कि भारत के मुकाबले यूएई में हो सकते हैं।
आईपीएल के युवा सितारों से सजी टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए पहले ही साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में बांग्लादेश को पटखनी दी थी। अब टीम इंडिया की निगाहें साउथ अफ्रीका का किला जीतने पर होंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद दोनों टीमों पहली बार टी20 मैच खेलेंगी। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। प्रैक्टिस करते समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं।
भारत के सामने पाकिस्तान का सरेंडर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। चैंपियंस ट्रॉफी उसके यहां हो जाए इसके लिए पाकिस्तान हर कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है और बीसीसीआई ने आखिरी फैसला भारत सरकार पर छोड़ा है। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के ड्रॉफ्ट शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए थे। पीसीबी की तरफ से ये भी कहा गया था कि टीम इंडिया चाहें तो लाहौर में सिर्फ मैच खेलने के लिए आ सकती है। उसके तुरंत बाद टीम स्पेशल प्लेन से भारत लौट जाए। लेकिन अब पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रुख नरम होता दिख रहा है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया कि पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।
टूट गया विव रिचर्ड्स का कीर्तिमान
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहला वनडे मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। तीसरा वनडे मैच निर्णायक था जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। ब्रैंडन किंग 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि कीसी कार्टी ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली। किंग ने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं, कीसी कार्टी 15 चौके और 2 छक्के जड़े। इस शानदार शतक की बदौलत कीसी कार्टी ने इतिहास रच दिया। दरअसल, कीसी कार्टी ने अपने वनडे करियर में पहला शतक लगाया। कार्टी ने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया। कीसी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में वेस्टइंडीज के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बड़ा ऐलान किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का नाम इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प के नाम पर रखने का फैसला किया है। ग्राहम थोर्प का हाल ही में देहांत हो गया था। द टेलीग्राफ (यूके) के अनुसार, इस ट्रॉफी को न्यूजीलैंड में डिजाइन किया जा रहा है और इसका नाम दोनों देशों के दो बेहतरीन खिलाड़ी मार्टिन क्रो और ग्राहम थोर्प के नाम पर रखा जाएगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा। ग्राहम थोर्प ने 4 अगस्त को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले और उनकी गिनती अपने वक्त के शानदार क्रिकेटरों में होती थी।
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप
भारतीय टीम के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत कर रही है जिसका आज यानी 7 अक्टूबर से आगाज हो चुका है। इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने हथियार डाल दिए। सलामी जोड़ी केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे। ईश्वरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि केएल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह केएल का फ्लॉप शो ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा।
श्रेयस अय्यर का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बोल रहा है। पिछले महीने ही उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। और अब दोहरा शतक ठोकते हुए बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ मैच में पहले ही दिन शानदार शतक ठोका। इस तरह बैक टू बैक मैच में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। पहले दिन नाबाद लौटने के बाद अय्यर ने दूसरे दिन तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया। इसके साथ ही अय्यर ने बड़ी कीर्तिमान रच दिया। श्रेयस अय्यर ने 201 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की बदौलत रणजी में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया। 9 साल बाद रणजी में उनके बल्ले से ये पहला दोहरा शतक आया है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में ये बड़ा कारनामा किया था। अय्यर 228 गेंदों पर 233 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे।
LIVE मैच में कप्तान से भिड़े अल्जारी जोसेफ
क्रिकेट के मैदान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक और बहस होना आम बात है। लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के बीच भिडंत हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में। इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपनी ही टीम के कप्तान से भिड़ गए। ये सब लाइव मैच के दौरान हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डरबन में रद्द हो सकता है पहला T20I मैच
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ 4 मैचों की T20I सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज का आगाज कल यानी 8 नवंबर से डरबन में होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि मौसम इसमें अड़चन डाल सकता है। दरअसल, पहले T20I मैच से पहले डरबन से अच्छी खबर नहीं है। पहले मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। ये मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है।
चोटिल होकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। जिसका दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में भारत-ए की तरफ से केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी खेल रहे हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। BGT की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम है। लेकिन दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के माइकल नेसर चोटिल होकर शेष मुकाबले से बाहर हो गए। माइकल नेसर ने भारत-ए के खिलाफ पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 12.2 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारत-ए की टीम को 161 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
RCB और मुंबई ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
WPL की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और तब से इसके दो सीजन हो चुके हैं। एक बार मुंबई इंडियंस और एक बार आरसीबी ने खिताब जीता है। दिल्ली कैपिटल्स ने दो बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा। अब वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आरसीबी की टीम ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें हीथर नाइट जैसी स्टार प्लेयर भी शामिल है। आरसीबी टीम ने स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, सोफी डिवाइन जैसी प्लेयर्स को रिटेन किया है।
यह भी पढ़ें:
AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE
दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर