Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाकिब अल हसन के एक्शन पर उठे सवाल, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

शाकिब अल हसन के एक्शन पर उठे सवाल, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को पहले वनडे मुकाबले में 8 विकेट से हराया है। दूसरी ओर शाकिब अल हसन अपने बॉलिंग एक्शन के कारण बुरी तरह से फंस गए हैं। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों के बारे में जानें।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 05, 2024 12:09 IST, Updated : Nov 05, 2024 12:09 IST
Sports Top 10 News
Image Source : GETTY Sports Top 10 News

Sports Top 10 News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 36 साल के हो गए हैं। विराट कोहली ने अपने पिछले जन्मदिन पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक खाल रिकॉर्ड की बराबरी की थी। जहां उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 शतक पूरे किए थे। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां उन्हें पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप के दौरान शाकिब अल हसन बुरी तरह से फंस गए हैं। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

इस दिन हो सकता है IPL 2025 का ऑक्शन

हाल ही में IPL 2025 को लेकर सभी फ्रैंचाइजी ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था। कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था। इनमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े सितारे शामिल रहे। कप्तान होने के बावजूद इन तीनों खिलाड़ियों को फ्रैंजाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया। रिटेंशन के बाद अब क्रिकेट फैंस के जेहन में ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर सवाल घूम रहे हैं। इस बारें में अब बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, IPL 2025 का मेगा ऑक्शन रियाद में 24 नवंबर से 25 नवंबर के बीच हो सकता है।

ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान

ICC ने 2025-2029 के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान कर दिया है। इस एफटीपी में ICC वूमेन्स चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में थोड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए टीमों की संख्या में इजाफा किया गया है। ICC के मुताबिक, 2029 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए लाइनअप को आकार देने के लिए ICC वूमेन्स चैम्पियनशिप के चौथे चक्र में 11 टीमें हिस्सा लेंगी। जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करेगा, जो महिला क्रिकेट में व्यापक वैश्विक प्रतिनिधित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 204 रन बनाए।

मिचेल स्टार्क ने MCG में रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का 4 नवंबर से आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा परेशान किया। स्टार्क ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रच दिया। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे में कुल 101 विकेट हो गए हैं।

WPL को ICC ने दिया अलग विंडो

आईसीसी ने बीसीसीआई के टूर्नामेंट विमेंस प्रीमियर लीग के अलावा इंग्लैंड में खेली जाने वाली महिला द हंड्रेड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विमेंस बिग बैश लीग को भी अपने फ्यूचर टूर प्लान में अलग से विंडो दी है। इसी के साथ आईसीसी ने विमेंस वनडे चैंपियनशिप का विस्तार भी करने का फैसला किया है ताकि महिला क्रिकेट को बढ़ाने में और अधिक मदद मिल सके। साल 2026 में खेले जाने वाले विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के सीजन को जनवरी-फरवरी में अलग से विंडो दी गई है। इससे उस समय कोई दूसरी टी20 लीग भी आयोजित नहीं होगी। वहीं विमेंस बिग बैश लीग को आईसीसी ने अपनी विंडो में नवंबर के महीने में जगह दी है, जबकि महिला द हंड्रेड को अगस्त महीने की विंडो में जगह मिली है।

फुटबॉल मैच में बिजली गिरने से हुई प्लेयर की मौत

खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस मुकाबले में रेफरी के अलावा अन्य खिलाड़ी जो आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बुरी तरह घायल हुए उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल

बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब अल हसन अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। शाकिब दुनियाभर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते रहते हैं। इसी बीच वह सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने के दौरान अंपायरों द्वारा उनकी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहा है कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करवाए। इस विश्लेषण के दौरान अगर शाकिब का एक्शन गलत पाया जाता है तो उनकी टीम और उनपर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कुछ एक्शन ले सकता है।

इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

इंग्लैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। टी20 सीरीज का पहला मैच 10 नवंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड का एक स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गया है और टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड के स्क्वाड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर हैं।

36 साल के हुए किंग कोहली

भारत के महान क्रिकेटरों की लिस्ट में कुछ ही खिलाड़ियों का नाम शामिल है। विराट कोहली उनमें से एक हैं। विराट कोहली आज यानी कि 05 नवंबर 2024 को 36 साल के हो गए हैं। विराट कोहली का करियर काफी कमाल का रहा है। हालांकि क्रिकेट के किंग इस वक्त अपने खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली पूरी तरह से फेल रहे। विराट कोहली से फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद है। टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। जहां वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

मोहम्मद शमी का बढ़ा मैदान पर वापसी का इंतजार

भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। वहीं इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है जो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से लगातार मैदान से बाहर चल रहे हैं। शमी ने अपने टखने का ऑपरेशन कराया था जिसके बाद से वह अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं कर सके हैं, जिसके चलते उनका लगातार मैदान पर वापसी का इंतजार बढ़ रहा है। पहले ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि शमी मौजूदा रणजी सीजन में बंगाल की टीम से शुरुआती दौर में कुछ मुकाबले खेल सकते हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका। बंगाल की टीम को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में पहला मैच 6 से 9 नवंबर तक जबकि दूसरा मुकाबला 13 से 16 नवंबर तक खेला जाएगा। इन दोनों ही मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement