Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा मिस करेंगे पहला टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई चुनौती, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

रोहित शर्मा मिस करेंगे पहला टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई चुनौती, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: रोहित शर्मा हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। ऐसे में वह पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीत लिया है। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 18, 2024 11:40 IST, Updated : Nov 18, 2024 11:40 IST
Sports Top 10 News
Image Source : GETTY Sports Top 10 News

Sports Top 10 News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच में पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को मिस करेंगे। रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। जिसके कारण वह अभी भारत में ही मौजूद हैं। बात करें अन्य मैचों के बारे में तो पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी तीसरा टी20 मैच खेलेगी। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं, जिसमें पहले जहां पर्थ में 22 नवंबर को खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से बाहर हो गए थे तो वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान को लेकर ये साफ हो गया है कि वह पर्थ टेस्ट मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से स्क्वाड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना नहीं हुए थे, लेकिन 15 नवंबर को जब उनके बेटे ने जन्म लिया तो ऐसी उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि रोहित पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है।

रणजी ट्रॉफी का पहला चरण खत्म

रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम और बड़े घरेलू टूर्नामेंट को पहली बार 2 चरणों में खेला जा रहा है, जिसमें पहला चरण अक्टूबर-नवंबर में खेला गया है तो वहीं दूसरे चरण के मुकाबले साल 2025 में जनवरी-फरवरी के महीने में खेले जाएंगे। इस दौरान 32 एलीट टीमों को 8-8 के चार ग्रुप में बांट दिया गया और सभी को पहले चरण में कुल 5-5 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान पहले चरण के खत्म होने के बाद चारों ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें ग्रुप-ए में बड़ौदा, ग्रुप-बी में विदर्भ, ग्रुप-सी में हरियाणा जबकि ग्रुप-डी में तमिलनाडु की टीम टॉप पर है।

टी20 इंटरनेशनल में टूटा ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में अब टीमों की बल्लेबाजी में काफी गहराई देखने को मिलती है, जिसमें निचलेक्रम के खिलाड़ी भी जरूरत पड़ने पर बल्ले से अहम योगदान देते हुए नजर आते हैं। इसी में जब नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ ओमान तीसरे टी20 मैच में 148 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी तो उस समय उन्होंने 48 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में टीम को एक शर्मनाक हार से बचाने के लिए शकील अहमद ने बल्ले से योगदान दिया जिसमें उन्होंने 10वें नंबर पर खेलते हुए 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल दी। ये टी20 इंटरनेशनल में अब तक इस बल्लेबाजी पोजीशन पर खेली गई सबसे अधिक रनों की पारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन के नाम पर था जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए टी20 मैच में 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा मैच

पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद उनकी टीम टी20 सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज को तो 2-1 से जीत लिया, लेकिन टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम काफी पीछे चल रही है। सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां उनकी टीम दो मुकाबलों को हार कर 0-2 से सीरीज गंवा चुकी है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपने सम्मान के लिए खेलेगी। ताकि वे इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बच सके।

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम ने 1-0 की लीड भी हासिल कर ली है। श्रीलंका ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस सीरीज में भी अपने अच्छे खेल को जारी रखे हुए हैं। श्रीलंका ने सीरीज के पहले मैच को काफी रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया।

श्रेयस अय्यर मुंबई के कप्तान

मुंबई क्रिकेट टीम ने 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। टीम में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे रणजी ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई कर रहे हैं, जिसका पहला हॉफ हाल ही में खत्म हुआ है। साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं। अय्यर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं।

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

मोहम्मद शमी को चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट में शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए भी कयास लगाए जाने लगे। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। अब पीटीआई की रिपोर्ट में उनकी वापसी पर बड़ी खबर सामने आई है। 

PCB ने अफवाहों को बताया झूठा

क्रिकेट को अनिश्चितताओं को खेल माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उससे ज्यादा अनिश्चितता है। वहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। पीसीबी में कई बार ऐसे फैसले होते हैं, जिससे सभी को हैरानी होती है। अभी कुछ दिन पहले ही गैरी कस्टर्न ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स के कोच पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद जेसन गिलेस्पी को लिमिटेड ओवर्स का कार्यवाहक कोच बनाया गया था, तब वह टेस्ट कोच भी थे। इसके बाद खबर सामने आई है कि गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट का कोच बनाया जाएगा। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर का खंडन किया है और इसे झूठा करार दिया है। पीसीबी ने ट्वीट करते हुए बताया कि जेसन गिलेस्पी टेस्ट कोच बने रहेंगे और वह ही साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के कोच होंगे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट से मचाया बवाल

सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं। फैंस ने उन्हें क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कुछ ऐसी घटनाओं में भी खुद को पाया जो कोई भी क्रिकेटर अपने करियर के दौरान अनुभव नहीं करना चाहेगा। फिर चाहे वो इंजरी हो या फिर अंपायर द्वारा दिए गए खराब फैसले। जिन्होंने सचिन के करियर में कई बार दिक्कतें डाली। सचिन तेंदुलकर के साथ कई बार ऐसा हुआ जब वह नॉट आउट थे इसके बावजूद उन्हें मैदान पर आउट करार दिया गया था। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक रहस्यमय पोस्ट शेयर किया और अंपायर पर निशाना साधा। सचिन ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सचिन के पीछे तीन पेड़ हैं, जो क्रिकेट पिच पर लगे तीन स्टंपों के जैसे हैं, और इसके साथ उन्होंने लिखा कि क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा बनाया? सचिन की पोस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तूफान मचा दिया है और हालांकि महान बल्लेबाज ने किसी अंपायर का नाम नहीं लिया, लेकिन नेटिजन्स ने अनुमान लगाया है कि वह वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर हैं।

देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रोका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारत के प्लेयर्स ने इंट्रा स्क्वाड का मैच खेला, जिसमें कई धुरंधर भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए। इससे टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ गई। शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, जिसकी वजह से वह BGT के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंट्रा स्क्वाड मैच खेलते हुए केएल राहुल के कोहनी में चोट लग गई थी। दूसरी तरफ से रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में रुके हुए थे। उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है। अब उनके जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है, लेकिन इसकी अभी तक कोई तारीख सामने नहीं आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। भारत-ए की तरफ से खेलने वाले प्लेयर्स अगले 24 घंटे में घर लौटने के लिए तैयार हैं। लेकिन स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर भारत-ए की तरफ से खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोकने का फैसला लिया है। वह सीनियर टीम के बैकअप के रूप में होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement