टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को बॉलिंग कोच बनाया है। वहीं PSL 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी की टीम को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इसी के साथ पेशावर जाल्मी की टीम पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गई है। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आकिब जावेद श्रीलंकाई टीम के बने बॉलिंग कोच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए श्रीलंका की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस समय 1992 वर्ल्ड कप विजेता जावेद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट परिचालन निदेशक और हेड कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया पंत की कैसे हुई तेजी से रिकवरी
नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथेरेपिस्ट तुलसी युवराज ने कहा कि ऋषभ पंत की मानसिक दृढता और जिम्नास्टिक खेलने का अनुभव होने से इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जल्दी रिकवरी करने में मदद मिली। तुलसी युवराज ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि उसके भीतर की मानसिक दृढता और आत्मविश्वास से उसने रिहैब के दौरान हमें शत प्रतिशत देने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टरों को लगता था कि उसे वापसी के लिए दो साल लगेंगे। एक बार एनसीए आने के बाद वह तेजी से रिकवर करता गया।
स्मृति मंधाना ने कहा कि वर्तमान में रहना है अहम
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि मुझे लगता है कि यह साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था। मेंस टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है। इसलिए हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि हम अभी दूसरे ही सीजन में हैं, इसलिए ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए। आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट ने जो सिखाया है, उसके अनुसार वर्तमान में रहना अहम है।
मेग लैनिंग को पिछले सीजन के अनुभव पर है भरोसा
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि यह उस दिन प्रदर्शन करने और अपने पैरों पर खुद को ढालने और जो आपके सामने है उसे खेलने में सक्षम होने के बारे में है। पिछले साल का अनुभव एक तरह से मदद करता है। हमें ऐसा लगता है जैसे हम पहले भी वहां रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है और यह हमें किसी अलग तरीके से नहीं चलाता है।
राशिद खान ने खास रिकॉर्ड किया नाम
आयरलैंड के खिलाफ T20I मैच में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने T20I मैच के चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ T20I में उन्होंने अफगानिस्तानी कप्तान के तौर पर बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड नवरोज मंगल के नाम था। उन्होंने साल 2014 में ये रिकॉर्ड बनाया था।
रॉबिन मिंज के खेलने के हैं कम चांस
गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने यह अपडेट दिया है कि रॉबिन मिंज के आईपीएल 2024 के दौरान ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। ऐसे में रॉबिन मिंज के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है। आशीष नेहरा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर उत्साहित भी थे। 21 साल के रॉबिन मिंज कावासाकी की सुपरबाइक चला रहे थे और सामने से आ रही बाइक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया था।
कोहली के खेलने पर सामने आया बड़ा अपडेट
विराट कोहली आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वह 22 मार्च को चेन्नई में होने वाले शुरुआती मैच से पहले बेंगलुरु में प्री-टूर्नामेंट कैम्प में टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 'अनबॉक्स' शो होगा। ऐसे में वह इससे पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा। बात करें मौसम के बारे में तो रविवार रात दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए WPL 2024 फाइनल पर बारिश का असर नहीं पड़ेगा। मैच के दौरान ओस पड़ने की भी बहुत कम संभावना है। वहीं तापमान ज्यादा से ज्यादा 31 डिग्री सेल्सियस और कम से कम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
अश्विन ने खुद को बताया धोनी का कर्जदार
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे जो दिया, उसके लिए मैं जिंदगी भर उनका कर्जदार रहूंगा। उन्होंने मुझे नई गेंद से मौका दिया जबकि सामने क्रिस गेल थे और 17 साल बाद अनिल भाई इसी घटना के बारे में बात करेंगे। चेन्नई की टीम ने 2008 में अश्विन को स्थानीय स्पिनर के तौर पर शामिल किया था
PSL 2024 से बाहर हुई बाबर आजम की टीम
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बाबर आजम की टीम को एलिमिनेटर-2 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम PSL 2024 से बाहर हो गई है। जबकि टीम ने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था। पेशावर ने 20 ओवर में 185 रन बनाए।, जिसके जवाब में इस्लामाबाद की टीम ने इमाद वसीम और हैदर अली के बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टारगेट को हासिल कर लिया। इमाद ने 40 गेंदों में 59 रन और हैदर अली ने 52 रन बनाए।