Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड महिला टीम ने पहली बार इस देश के खिलाफ जीती सीरीज, आमेर जमाल टेस्ट सीरीज से बाहर; खेल की 10 बड़ी खबरें

आयरलैंड महिला टीम ने पहली बार इस देश के खिलाफ जीती सीरीज, आमेर जमाल टेस्ट सीरीज से बाहर; खेल की 10 बड़ी खबरें

आयरलैंड महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। सीरीज में आयरलैंड के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: August 20, 2024 10:14 IST
Aamir Jamal And Ireland Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Aamir Jamal And Ireland Women Cricket Team

आयरलैंड महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 15 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ टीम ने आयरलैंड महिला टीम ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम ने 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। लेकिन टेस्ट मैच से पहले ही पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। जब आमेर जमाल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। 

आयरलैंड महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीती पहली सीरीज

श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का स्कोर बनाया था, तो वहीं श्रीलंका की टीम 50 ओवर्स में 240 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इस तरह आयरलैंड ने मुकाबला 15 रनों से जीत लिया। इसी के साथ आयरलैंड महिला टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आयरलैंड महिला टीम की ये अब तक किसी भी फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी है।

जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत को BBL के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में मिली जगह

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज को ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली विमेंस बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में जगह मिली है। हरमनप्रीत कौर अभी मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा हैं ऐसे में उनकी टीम के पास भी मौका होगा कि वह ड्रॉफ्ट प्रक्रिया में हरमनप्रीत को अपनी टीम में फिर से शामिल कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए आमेर जमाल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका उनके मैच विनर ऑलराउंडर खिलाड़ी आमेर जमाल के रूप में लगा है जो पीठ के निचले हिस्से में चोटिल होने की वजह से इस पूरी सीरीज से अब बाहर हो गए हैं। आमेर जमाल के बाहर होने की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 19 अगस्त को दी।

पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज में ग्रीन और मार्श को सौंप सकते हैं गेंदबाजी की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि टीम में यदि आपके पास ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद होता है तो उसका आपको फायदा जरूर मिलता है। हम पिछले कुछ सालों में कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श का अधिक उपयोग नहीं कर सके जो एक अच्छी बात भी है। हालांकि अब भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चीजें थोड़ा अलग हो सकती हैं जिसमें उन्हें गेंदबाजी में हम अधिक जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल: एलिसा हीली

एलिसा हीली का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन से बांग्लादेश पर बहुत दबाव पड़ेगा जो अब भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। महिला टी20 वर्ल्ड कप तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी। एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा कि मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जलाल यूनुस ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बीच क्रिकेट पर भी इसका असर देखने को मिला है। बांग्लादेश में इन दिनों स्थिति कुछ सही नहीं है। वहां होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भी अन्य देश में शिफ्ट किया जा सकता है। दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इसके कारण भारी नुकसान होने की संभावना है। बांग्लादेश क्रिकेट में इस्तीफों का दौर जारी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जलाल यूनुस ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के लिए किया Playing 11 का ऐलान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जाएगा। टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसमेंअबरार अहमद और कामरान गुलाम को टीम से बाहर कर दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11: 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की Playing 11

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट की शुरुआत 21 अगस्त को होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड में खेले गए द हंड्रेड के दौरान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे। सीरीज के पहले मैच में टीम की कप्तानी ओली पोप करेंगे। 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: 

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर

CAS ने विनेश फोगाट के मामले पर दिया विस्तृत फैसला

रेसलर विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स ने अपील खारिज कर दी थी। CAS के फैसले में कहा गया कि खेलों में सभी प्रतिभागियों के लिए नियम समान होते हैं और इन नियमों में कोई भी ढील नहीं दी जा सकती, चाहे वह सिंगलेट के वजन की बात हो या किसी अन्य कारण से। यह जिम्मेदारी एथलीट की होती है कि वह अपने भार वर्ग की सीमा में रहे। विनेश फोगाट का मामला यह था कि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। इसी वजह से फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें अयोग्य घोषित किया था। 

नलिन निपिको ने एक ओवर में लुटाए 39 रन

वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने समोआ के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में कुल 39 दिए। इससे पहले T20I के एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन दिए गए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement