Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम का हुआ ऐलान, टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे वॉर्नर; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

भारतीय टीम का हुआ ऐलान, टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे वॉर्नर; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया। टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 21, 2023 10:24 IST, Updated : Nov 21, 2023 10:30 IST
IND vs AUS
Image Source : INDIA TV IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है। वहीं डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वह घर लौट गए हैं। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। इनमें जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं।  

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा कि सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद डेविड वॉर्नर अपने घर लौटेंगे। वॉर्नर की जगह 24 साल के आरोन हार्डी को स्क्वॉड से जोड़ा गया है। 

वसीम अकरम ने कही ये बात 

फाइनल में छह विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत का वर्ल्ड कप सपना तोड़ दिया। वसीम अकरम ने कहा कि जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ। आप उनके स्ट्रक्चर, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है। उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है। 

गेंदबाजों को चोट से बचाने के लिए करना होगा ये काम

टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाजों को चोट से बचाए रखने के लिए उनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करना होगा। इन लोगों ने काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हमें यह देखना होगा कि हम इसे कैसे कर सकते हैं। बता दें म्हाम्ब्रे का टीम के साथ आधिकारिक अनुबंध भी वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो गया था। पिछले दो साल में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। 

घर लौटे रोहित-विराट 

अहमदाबाद में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान वापस मुंबई लौट गए हैं। रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे। बेटी के अलावा पत्नी रितिका भी उनके साथ मौजूद थीं। रोहित अपनी बेटी को गोद में लेकर आए। हालंकि वह कड़े सुरक्षा घेरे में थे। दूसरी तरफ विराट कोहली भी वापस मुंबई लौट गए हैं। विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखाई दीं। बता दें विराट इस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

PCB ने टेस्ट टीम का किया ऐलान 

पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान शान मसूद को मिली है। सईम अय्यूब और खुर्रम शहजाद को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं,  फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम और मीर हमजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

टेस्ट टीम के लिए पाकिस्तान की टीम का स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा , मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी

ट्रेविस हेड ने किया कमाल 

टेविस हेड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। वह वर्ल्ड कप के फाइनल और सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले 1983 में मोहिंदर अमरनाथ, 1996 में अरविंदा डि सिल्वा और 1999 में शेन वॉर्न ऐसा कर चुके हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने वनडे टीम का किया ऐलान

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम का कप्तान शाई होप और उप कप्तान अल्जारी जोसेफ को बनाया गया है। वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। 

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: 

शाई होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, शेन डाउरिच, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर में भारत और कतर के बीच होगा मैच 

21 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में कतर के खिलाफ घरेलू खेल के साथ वर्ष 2023 की अपनी सबसे बड़ी परीक्षा का सामना करेगी। वर्ल्ड कप क्वालीफायर भारत में लौट आया है क्योंकि राउंड 2 ग्रुप ए के दूसरे मैच में ब्लू टाइगर्स का मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एशियाई चैंपियन से होगा। भारत ने 2019 में फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान कतर को 0-0 से ड्रॉ पर रोका था। 

मेसी की जर्सी होगी नीलाम 

फुटबॉल विश्व कप (2022) में अर्जेंटीना के विजयी अभियान के दौरान लियोनेल मेस्सी द्वारा पहनी गई छह शर्ट (जर्सी) की नीलामी में एक करोड़ डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) से अधिक की रकम मिलने की उम्मीद है। नीलामी करने वाली संस्था सॉथबे के मुताबिक यह खेल यादगार वस्तुओं का अब तक का सबसे मूल्यवान संग्रह बन सकता है। अर्जेंटीना के कप्तान द्वारा कतर में पहनी गई सात जर्सियों में से छह को न्यूयॉर्क में बिक्री के लिए रखा जाएगा, जिसमें वह जर्सी भी शामिल है जो उन्होंने फ्रांस के खिलाफ फाइनल में नाटकीय जीत के दौरान पहनी थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement