Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती ODI सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फंसा पेंच; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती ODI सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फंसा पेंच; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। तीसरे वनडे में रहमानुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 12, 2024 10:47 IST
Rahmanullah Gurbaz And IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Rahmanullah Gurbaz And IND vs PAK

अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया है और टीम को अपने दम पर जीत दिलाई है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज बेहतरीन अंदाज में जीत ली है। वहीं भारत के इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंस गया है। 

कोहली से आगे निकले गुरबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 101 रनों की पारी खेली। उनके करियर का ये 8वां वनडे शतक है। इसी के साथ वह विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। गुरबाज ने अपना आठवां वनडे शतक बनाने के लिए केवल 46 पारियां खेलीं। इसके अलावा उन्होंने 22 साल की उम्र में ही 8 वनडे शतक जड़ दिए हैं। इस उम्र में विराट कोहली के नाम 7 वनडे शतक थे।

रिजवान ने वसीम अकरम और वकार यूनुस की कर ली बराबरी

पाकिस्तान के नए वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया को जैसे ही वनडे सीरीज में हराया, वैसे ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और वकार यूनुस की बराबरी कर डाली। वह पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी। 

लॉकी फर्ग्यूसन हुए वनडे सीरीज से बाहर

लॉकी फर्ग्यूसन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान दूसरा फेंकने के दौरान खिंचाव महसूस हुआ। वह स्कैन के लिए आज न्यूजीलैंड लौटेंगे। शुरुआती मेडिकल चिकित्सा में जांच के बाद ही वनडे सीरीज से बाहर हो गए। फर्ग्यूसन की जगह वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एडम मिल्ने की एंट्री हुई है। वह कल दांबुला में टीम में शामिल होंगे। 

अगर पाकिस्तान ने किया इनकार, तो साउथ अफ्रीका में हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी

पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार खबर सामने आई कि जब तक पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे हटने का फैसला नहीं करता, तब तक मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित करने की है। दरअसल बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें तभी स्वीकार्य है जब फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं। आईसीसी ने पाकिस्तान को इस बात की सूचना दे दी है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान अगर आईसीसी के प्रस्ताव को नहीं मानता है और पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटने का फैसला करता है तो आईसीसी पूरे टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में स्थानांतरित करने पर विचार कर सकता है। इससे पहले, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा था कि अभी हाइब्रिड मॉडल पर कोई बात नहीं हुई है और वे आईसीसी से और स्पष्टता मांगेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए नजमुल हसन शान्तो

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय नजमुल हसन चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। फिर उनकी जगह मेहदी हसन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। बीसीबी के चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने क्रिकबज की पुष्टि की नजमुल ग्रोइन की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। 

पहले टेस्ट मैच में रोहित नहीं खेले, तो बुमराह होंगे कप्तान: हेड कोच

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह टीम के उपकप्तान भी हैं। बुमराह इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं। 

अफगानिस्तान ने जीती वनडे सीरीज

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में भी 92 रनों से जीत दर्ज की थी। अब उनसे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। 

PKL में पटना पाइरेट्स ने दर्ज की जीत

पटना पाइरेट्स ने हरफनमौला प्रदर्शन से जीत की राह पर वापसी करते हुए सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जायंट्स को 40-27 से शिकस्त दी। अयान लोहचब एक बार फिर से पटना के स्टार खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने तीन टैकल अंक सहित 10 अंक जुटाए। टीम के लिए देवांक दलाल और संदीप ने क्रमशः छह और पांच अंक का योगदान दिया। पटना पाइरेट्स की टीम शुरुआती हाफ में 21-16 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में अपने खेल के स्तर को और ऊंचा करते हुए दबदबा कायम किया। गुजरात की टीम के लिए प्रतीक दाहिया और कप्तान गुमान सिंह ने पांच-पांच अंक बनाये लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

ग्रैंडमास्टर अरविंद ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीता 

ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने आखिरी दो क्लासिकल दौर में शानदार प्रदर्शन करके चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीत लिया जबकि ग्रैंडमास्टर वी प्रणव पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर चैलेंजर्स खिताब के हकदार बने। मास्टर्स वर्ग में शीर्ष स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें अरविंद ने ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन को पहले ब्लिट्ज प्लेआफ में हराया। इसके बाद काले मोहरों से खेलते हुए दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला। उन्होंने परहम एम के खिलाफ अगला मुकाबला जीता। 

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को हराया

युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी के दो गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने सोमवार को मलेशिया को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में 4-0 से हरा दिया। भारत के लिए संगीता कुमारी ने आठवें और 55वें मिनट में, प्रीति दुबे ने 43वें और उदिता ने 44वें मिनट में गोल किये । भारत को मंगलवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement