Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने किया Playing 11 का ऐलान, लक्ष्य सेन और प्रणय चाइना ओपन से हुए बाहर; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

पाकिस्तान ने किया Playing 11 का ऐलान, लक्ष्य सेन और प्रणय चाइना ओपन से हुए बाहर; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

Written By: Govind Singh
Published : Sep 06, 2023 10:09 IST, Updated : Sep 06, 2023 10:50 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : PTI Pakistan Cricket Team

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है। चाइना ओपन में हारकर सेन और प्रणय पहले राउंड में हुए बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें के बारे में। 

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें:-

पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी

नजमुल हुसैन शांतो चोट की वजह से एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इससे बांग्लादेश की टीम को तगड़ा झटका लगा है। नजमुल शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 89 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रन बनाए थे। सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिटायरमेंट लेंगे क्विंटन डि कॉक 

साउथ अफ्रीका की टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐलान कर दिया गया है। टीम में क्विंटन डि कॉक को जगह मिली है। लेकिन डि कॉक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। आईसीसी की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी उनके इस फैसले की जानकारी शेयर की है। क्विंटन डी कॉक ने 2013 में साउथ अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू किया था और यह उनका तीसरा और आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा।

मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक 

श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। नबी ने सिर्फ 24 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया।  मैच में उन्होंने कुल 65 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

श्रीलंका ने सुपर-4 में बनाई जगह 

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे अफगानिस्तान की टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 92 रन की पारी खेली। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

चाइना ओपन हारकर सेन और प्रणय पहले राउंड में हुए बाहर

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय मलेशिया के एनजी त्जे योंग से तीन गेम तक चले मैच में हारकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हो गए।  वहीं, लक्ष्य सेन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से 21-23 21-16 9-21 हार झेलनी पड़ी। यह मैच एक घंटे 18 मिनट तक चला। 

सुपर-4 से पहले ही पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

सुपर-4 में पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग इलेवन से मोहम्मद नवाज को बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह टीम में फहीम असरफ को मौका मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वाइस कैप्टन), फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम असरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ। 

श्रीलंका ने एकसाथ कर ली इन 4 बड़ी टीमों की बराबरी

एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हरा दिया। श्रीलंका क्रिकेट टीम की वनडे क्रिकेट में ये लगातार 12वीं जीत है। श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार 12वां मैच जीता है।  वहीं, श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में बिना मुकाबला हारे 12 मैच खेल लिए हैं। इससे श्रीलंका ने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है। 

ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने ODI वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।

चीन की वेटलिफ्टर ने इतने किलो वजन उठाकर तोड़ा मीराबाई चानू का रिकॉर्ड 

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को रियाद में जारी वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से नाम वापस लेना भारी पड़ा है। उन्होंने हाल ही में इसी महीने शुरू होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी के लिए यह कदम उठाया था। उनकी गैरमौजूदगी में अब चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुईहुआ ने उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चानू ने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में 119 किलोग्राम का वजन उठाकर 49 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब मौजूदा वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुईहुआ ने 120 किलोग्राम का वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बना लिया है।

कोलंबो में ही होंगे सुपर-4 के मैच 

एशिया कप 2023 के सुपर 4 में कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 सितंबर बुधवार को लाहौर में खेला जाएगा। इसके अलावा सभी पांचों मैच कोलंबो में होने थे। बारिश और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए इन मैचों के वेन्यू में बदलाव करने की आशंका जताई जा रही थी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले और फाइनल कोलंबो में ही कराने का फैसला किया है। क्योंकि आने वाले दिनों में श्रीलंका की राजधानी में मौसम बेहतर होने के संकेत मिले हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement