Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024 के लिए ऑक्शन आज, गकेबरहा में वनडे सीरीज का दूसरा मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

IPL 2024 के लिए ऑक्शन आज, गकेबरहा में वनडे सीरीज का दूसरा मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन आज दुबई में किया जाएगा। इस बार के ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा में खेला जाना है।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 19, 2023 9:50 IST, Updated : Dec 19, 2023 9:50 IST
Sports Top 10
Image Source : INDIA TV खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोका कोला एरिना में होगा, जहां 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। हालांकि, 10 टीमें मिलकर इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती हैं। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज गकेबरहा में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है। 

दुबई में आज आईपीएल 2024 का ऑक्शन

आईपीएल के इतिहास का पहला मौका है जब ऑक्शन भारत से बाहर हो रहा है। ये ऑक्शन स्थानीय समयानुसार 11:30 बजे, और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। इस बार के ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। बता दें नीलामी का आयोजन एक दिन का है। 

शॉर्टलिस्ट होने के बाद भी ऑक्शन से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी

तस्कीन अहमद और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम आईपीएल 2024 सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसी वजह से तस्कीन और शोरिफुल ऑक्शन से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के रेहान अहमद ने भी ऑक्शन की लिस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है।

KKR के पास सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदने का मौका 

इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा खरीदारी करने के मौका कोलकाता नाइट राइडर्स के पास होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड में सबसे ज्यादा 12 स्लॉट खाली हैं, इनमें से 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है। ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खरीदना चाहेगी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में 32.70 करोड़ रुपये हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वॉड में 9 स्लॉट खाली हैं, इनमें से वह 4 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है। उसके पर्स में 28.95 करोड़ रुपये हैं। 

गुजरात टाइटंस के पास सबसे बड़ा पर्स 

पर्स के मामले में गुजरात टाइटंस की टीम सबसे आगे है। उसके पास 38.15 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में वह कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली भी लगा सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपये हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में भी 32.70 करोड़ रुपये हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 31.4 करोड़ रुपये हैं। पंजाब किंग्स के पर्स में भी 29.1 करोड़ रुपये हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 28.95 करोड़, आरसीबी के पर्स में 23.25 करोड़, मुंबई इंडियंस के पर्स में 17.75 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 14.5 करोड़ और लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में 13.15 करोड़ रुपये हैं।

गकेबरहा में वनडे सीरीज का दूसरा मैच 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा शहर में खेला जाएगा, जिसे पहले पोर्ट एलिजाबेथ के नाम से जाना जाता है। दोनों टीमें गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

गकेबरहा में टीम इंडिया का काफी खराब रिकॉर्ड 

टीम इंडिया ने गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 मैचों में हार मिली है और 1 में ही वह जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच उसने केन्या के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 

IPL 2024 में लागू होगा ये नया नियम 

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 में कोई भी गेंदबाज अपने ओवर में दो बाउंसर डाल सकता है। ऐसा भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 के दौरान किया गया था। अगर गेंदबाज एक ओवर में तीन बाउंसर डालता है तो फिर तीसरे बाउंसर को नो बॉल करार दिया जाएगा। 

हाई अलर्ट पर इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में उनके होटल के सामने के दरवाजे से कुछ मीटर की दूरी पर दनादन गोलियां चली हैं। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इस घटना के बाद इंग्लैंड की टीम हाई अलर्ट पर है। ईसीबी ने खिलाड़ियों को  दो निर्धारित मैचों, एक गोल्फ सेशन और एक ट्रेनिंग सेशन को छोड़कर, होटल नहीं छोड़ने की सलाह दी है। 

आखिरी दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और अनुभवी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को टीम से बाहर किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस और जॉनसन चार्ल्स को टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन 

पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब आईसीसी ने इस मैच में स्लोओवर रेट के कारण पाकिस्तानी टीम पर जुर्माना ठोक दिया है। पाकिस्तानी टीम पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उनके कुल दो अंक काट लिए गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement