Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल और डीन एल्गर ने जड़ा शतक, भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच आज, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

केएल राहुल और डीन एल्गर ने जड़ा शतक, भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच आज, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो खिलाड़ियों में शतक जड़े। दूसरी ओर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 28, 2023 10:26 IST, Updated : Dec 28, 2023 10:26 IST
Sports Top 10
Image Source : GETTY Sports Top 10

Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरी ओर भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच भी वनडे सीरीज आज खेली जाएगा। खेल जगत में और भी बहुत कुछ खबरें हैं। फैंस के लिए सभी खबरों पर एक साथ नजर रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका मैच का हाल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचूरियन के स्पोर्टपार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवाने के बाद 256 रनों का स्कोर बना लिया था। वहीं अफ्रीकी टीम के पास अब भारत के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 11 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। डीन एल्गर एक छोर संभालने के साथ दिन का खेल खत्म होने पर 140 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं उनके साथ मार्को यान्सन 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचूरियन के मैदान पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे मैच के  दूसरे दिन के खेल में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। राहुल जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 92 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी एक छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, लेकिन राहुल ने टीम की पारी को संभालते हुए रन बनाते रहे और 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 245 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।

केएल राहुल ने बनाया रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाते ही केएल राहुल सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाहरी बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर था। उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 249 रन बनाए थे। वहीं, केएल राहुल के सेंचुरियन में अब 261 रन हो गए हैं। 

सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

सचिन तेंदुलकर ने केएल राहुल की इस शानदार पारी की तारीफ करने के साथ ट्वीट में लिखा कि, मुझे जिस बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह उनका शॉट लगाने को लेकर साफ माइंडसेट का दिखना। राहुल का फुटवर्क काफी शानदार दिखा और ऐसा कोई बल्लेबाज तभी कर सकता है, जब वह एक सही सोच के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। भारतीय टीम इस मैच में एक समय जिस स्थिति में भी वहां से 245 के स्कोर तक पहुंचा काफी शानदार है। वहीं सचिन ने अफ्रीकी गेंदबाज नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी को लेकर भी अपने इस ट्वीट में लिखा कि साउथ अफ्रीका के बॉलिंग लाइनअप में दोनों ही बेहतर योगदान देते हुए दिखे। मुझे लगता है कि अफ्रीकी टीम भी परिस्थितियों को देखते हुए अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश होगी।

केएल राहुल का बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में के दौरान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 137 गेंदों पर 101 रन बनाए। केएल राहुल ने इस पारी के बाद एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज मैंने शतक बनाया है इसलिए लोग तारीफ कर रहे हैं। 3-4 महीने पहले, हर कोई मुझे गाली दे रहा था। यह खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि इसका आप पर असर नहीं पड़ता। ऐसा होता है। जितनी जल्दी आपको यह एहसास होगा कि इससे दूर रहना आपके खेल के लिए अच्छा है उतना ही बेहतर होगा।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की धरती पर ये पहली जीत है। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाया।

एक ही ओवर में झटके 4 विकेट

बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन का 16वां मैच ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम के बीच में खेला गया। इस मुकाबले को ब्रिस्बेन हीट ने जरूर 15 रनों से अपने नाम किया, लेकिन सिडनी थंडर टीम का हिस्सा डेनियल सैम्स ने अपनी गेंदबाजी से जरूर सभी का दिल जीता। सैम्स ने इस मुकाबले में अपने आखिरी ओवर में 4 विकेट हासिल किए, जिसके बाद वह बिग बैश लीग में ऐसा करने वाले पहले बॉलर भी बन गए। अपने इस ओवर में सैम्स ने सिर्फ 1 रन ही दिया। इस मैच में डेनियल सैम्स ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके चलते ब्रिस्बेन हीट 19.4 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई।

WFI के निलंबन के बाद IOA ने किया कमेटी का गठन

भारतीय ओलंपिक संघ ने निलंबित WFI के कामकाज के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके दो अन्य सदस्य हैं। IOA ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईओए को हाल ही में पता चला है कि नए अध्यक्ष और WFI के अधिकारियों ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और आईओसी द्वारा समर्थित नियमों के खिलाफ मनमाने फैसले किए हैं। इसके अलावा कई फैसलों को पलट दिया गया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच आज

ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम के लिए भारत दौरे की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही, जिसमें उन्हें एक मैच की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। अब उन्हें मेजबान भारत के खिलाफ 28 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया इस सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में है। ऐसे में वो अपने इस लय को बनाए रखना चाहेंगे।

पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कुल 52 एक्स्ट्रा रन देकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। यह एक्स्ट्रा रन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर किसी टेस्ट टीम द्वारा एक पारी में दिए गए अब तक के सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले किसी भी टीम ने इतने एक्स्ट्रा रन एमसीजी में नहीं दिए हैं। सुबह पहले सेशन में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, जहां पाकिस्तान ने लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के लिए सात विकेट लिए, एक्स्ट्रा ने टीम के मेहनत पर पानी फेर दिया और टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के रनों में एक्स्ट्रा का दूसरा सबसे बड़ा योगदान रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement