Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का चौथा मैच आज, मोहम्मद शमी की वापसी, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का चौथा मैच आज, मोहम्मद शमी की वापसी, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच का आयोजन वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में किया जाएगा। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के एक स्टार प्लेयर ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 15, 2024 11:23 IST
Sports Top 10 News- India TV Hindi
Image Source : PTI / AP Sports Top 10 News

Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 2-1 से आगे है। सीरीज के चौथे मुकाबले का आयोजन आज यानी कि 15 नवंबर को किया जाएगा। दूसरी ओर भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 ऐसी ही खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर वह मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची है। पाकिस्तानी टीम ने वनडे सीरीज को जहां 2-1 से अपने नाम किया था तो वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनका आगाज बेहद शर्मनाक देखने को मिला है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में बारिश का खलल देखने को मिला जिसके चलते मुकाबला काफी देरी से शुरू हुआ और इसे 7-7 ओवर्स का खेला गया। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रनों का स्कोर बनाया। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 7 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन ही बनाने में कामयाब हो सके और उन्हें 29 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

मैक्सवेल का नया रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। मैक्सवेल के बल्ले से 19 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रनों के आंकड़े को भी पूरा करने में कामयाब रहे। ग्लेन मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैक्सवेल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये आंकड़ा डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने हासिल किया था। वॉर्नर ने जहां टी20 क्रिकेट में अब तक 12411 रन बनाए हैं तो वहीं फिंच के बल्ले से 11458 रन देखने को मिले हैं ।

नेपाल की लीग में खेलेंगे धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह अब भी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की T20 लीग में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 में शिरकत की थी जिसका फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के बाद शिखर धवन एक बार फिर T20 लीग में खेलने को उत्सुक हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह इस बार ऐसी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसका आयोजन भारत के पड़ोसी देश में होगा। शिखर धवन नेपाल की लीग में खेलते नजर आएंगे। नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है।

मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को पिछले काफी समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी का इंतजार था, जो साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लगातार बाहर चल रहे थे। शमी चोटिल होने की वजह से मैदान पर वापसी नहीं कर पा रहे थे, जिसमें सभी को उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद थी, हालांकि टीम के ऐलान के साथ साफ हो गया था कि मोहम्मद शमी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। अब शमी ने लगभग एक साल के बाद मैदान पर वापसी की है, जिसमें वह बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल रहे हैं। इस मैच में शमी की गेंदबाजी का कहर भी देखने को मिला है जो टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है।

न्यूजीलैंड के टेस्ट स्क्वाड का ऐलान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम उस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी और दोनों टीमों के बीच 28 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में पूर्व कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो गई है। केन कमर की चोट से उबर चुके हैं, जिसके कारण वे न्यूजीलैंड के भारत दौरे से बाहर रहे थे, लेकिन अब वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल हो गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अनकैप्ड सीमर जैकब डफी भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि बेयर सियर्स और काइल जैमीसन चोट के कारण टीम में नहीं हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर (टेस्ट 2 और 3), नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।

टिम साउदी ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, न्यूजीलैंड के अगले जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की स्थिति में साउदी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। WTC फाइनल 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने में अब सिर्फ 1 सप्ताह का समय बचा है लेकिन विराट कोहली की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने सेंटर विकेट प्रैक्टिस की जिसमें विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। कोहली सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच आज

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया अपना चौथा और आखिरी T20I मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 मैचों की T20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे है और अब उसकी कोशिश 3-1 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा। इस मैच का आयोजन वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में किया जाएगा। पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।  

IPL मेगाऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी महीने 24 और 25 की तारीख को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। ऐसे में IPL की सभी फ्रैंचाइजी इस मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होंगे। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। फ्रेंचाइजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, BCCI ने उन्हें बताया है कि प्रत्येक सेट में 8-9 खिलाड़ियों वाली दो मार्की लिस्ट होंगी। हालांकि मेगा-ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होना असामान्य नहीं है, लेकिन 2022 में पिछले बड़े में केवल एक ही थी। हालांकि, 2018 और 2014 के ऑक्शन में दो सेट थे। 

रणजी ट्रॉफी के मैच में बना इतिहास

क्रिकेट मैच में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है लेकिन भारतीय सरजमीं पर एक ऐसा मैच खेला जा रहा है जिसमें एक नहीं बल्कि 2 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक ठोकने का महाकीर्तिमान रच दिया है। ये अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला है भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में। टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में गोवा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया। इस मैच के दूसरे दिन गोवा के बल्लेबाज कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने शानदार तिहरे शतक ठोक क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement