Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20, अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया को मिली हार, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20, अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया को मिली हार, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: बारिश के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेला जा सका। वहीं, अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 11, 2023 9:37 IST, Updated : Dec 11, 2023 9:37 IST
Sports Top 10
Image Source : INDIA TV खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था। लेकिन ये मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। बता दें लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। वहीं, अंडर 19 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा।

बारिश की भेंट चढ़ा भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच

डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते इस मैच को रद्द कर दिया है। बारिश की वजह से मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। अब दोनों टीमों की नजर सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बढ़त बनाने पर रहने वाली है। 

गकेबरहा में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा शहर में खेला जाएगा। इस शहर का पुराना नाम पोर्ट एलिजाबेथ था। दोनों टीमें गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया 

अंडर 19 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा। दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 259 रन बनाए थे। लेकिन पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। 

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 126 रन बनाकर सिमट गईं। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने जहां 48 रनों की अहम पारी खेली तो वहीं साईका ईशाक और श्रेयंका पाटिल ने 3-3 विकेट हासिल किए।

वेस्टइंडीज ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 2023-2024 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को ठुकरा दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 14 पुरुष और 15 महिला प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रखा है। पुरुषों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, टैगेनारायण चंद्रपॉल और स्पिनर गुडाकेश मोती को पहली बार शामिल किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अबरार अहमद नहीं खेल पाएंगे। अबरार प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने साजिद खान को ऑस्ट्रेलिया बुलाया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया कि चोटिल होने के बाद भी अबरार अहमद टीम के साथ बने रहेंगे और पर्थ में इलाज कराएंगे।

विराट के महारिकॉर्ड पर सूर्या की नजर

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन बना लेते हैं तो वह संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियां खेली थीं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 55 पारियों में ही 44.11 की औसत और 171.71 के स्ट्राइक रेट से 1985 रन बना चुके हैं। 

टी20 सीरीज के लिए अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ा ये खिलाड़ी

दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले से ठीक पहले अपने घर रवाना हो गए थे, जिसमें उनके परिवार में किसी एक सदस्य के गंभीर बीमार होने की खबर सामने आई थी। दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं। लेकिन वह अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। 

खराब पिच के कारण BBL मैच हुआ रद्द 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में मौजूदा सीजन का चौथा मुकाबला खराब पिच की वजह से लगभग 7 ओवरों के अंदर ही रद्द कर दिया गया। BBL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस वजह से मैच को रोकना पड़ा। इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स की टीमें आमने-सामने थीं। मैच की शुरुआत हुई तो 6.5 ओवरों के बाद मैदानी अंपायर्स ने पिच के खतरनाक बाउंस को देखते हुए मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। लेकिन वीजा और पासपोर्ट से जुड़े मसलों के कारण ऑस्ट्रेलिया गई पाकिस्तान की सीनियर टीम के पास डॉक्टर नहीं है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोहेल सलीम को टीम का आधिकारिक डॉक्टर नियुक्त किया गया था लेकिन वह अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। पाकिस्तान की सीनियर टीम के अलावा अंडर-19 टीम बिना टीम मैनेजर के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement