Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्काराज; खेल की 10 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्काराज; खेल की 10 बड़ी खबरें

अफगानिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 84 रनों से हरा दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 08, 2024 11:13 IST, Updated : Jun 08, 2024 11:20 IST
Afghanistan Team And carlos alcaraz
Image Source : PTI/GETTY Afghanistan Team And carlos alcaraz

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हरा दिया है। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से शिकस्त दी है। बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ ये दूसरी जीत है। आइए जानते हैं, खेल दुनिया की 10 बड़ी खबरों के बारे में। 

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया

अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम को 84 रनों से हरा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी हार है। अफगानिस्तानी टीम ने इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की पारियों की बदौलत 159 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। 

बांग्लादेश की टीम ने जीता मैच

बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका की टीम को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तौहीद हिरदॉय ने शानदार पारियां खेली। लिटन ने 36 रन और तौहीद ने 40 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। रिशाद हुसैन ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

इन टीमों से हारने वाले पहले कप्तान हैं बाबर आजम

बाबर आजम की कप्तानी में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मैच हारने के बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बाबर दुनिया में पहले ऐसे कप्तान बन गए। जिन्हें अमेरिका, आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ बार का सामना करना पड़ा है। इनमें से अमेरिका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ तो उनकी टीम वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हारी है। बाबर के अलावा दुनिया का कोई भी कप्तान इन चारों टीम के खिलाफ मैच नहीं हारा है।

भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश की आशंका

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयार्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मुकाबला खेला जाना है। यूएसए के टाइम के हिसाब से देखें तो ये मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा। लेकिन भारत में यही मैच शाम को आठ बजे शुरू होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो न्यूयार्क में दोपहर करीब 11 बजे यानी भारत में शाम को साढ़े आठ बजे बारिश की आशंका 51 फीसदी की है। यानी मैच शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद बारिश आ सकती है। वहीं देर शाम को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। 

न्यूयॉर्क की पिच को लेकर ICC का बड़ा बयान

आईसीसी ने माना है कि नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिचें मानकों के अनुरूप नहीं हैं और उसने वादा किया कि टी20 वर्ल्ड कप के शेष मैचों के लिए इसमें सुधार किया जाएगा।  न्यूयॉर्क के इस वेन्यू पर खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 100 से भी कम रन बनाए हैं और विकेट से अतिरिक्त उछाल और स्विंग ने दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों को भी परेशान किया है। इस वेन्यू पर खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम 77 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

गुरबाज ने बनाया ये रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 2 मैचों में 156 रन बनाए हैं। गुरबाज ने युगांडा के खिलाफ 76 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बनाए हैं। अमेरिका के आरोन जोन्स दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 130 रन बनाए हैं। 

कनाडा की टीम ने आयरलैंड को 12 रनों से हराया

कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इस दौरान निकोलस किरटन ने 35 गेंदों पर 49 रन और श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बना सकी और मुकाबला 12 रनों से हार गई। कनाडा की ओर से जेरेमी गॉर्डन और डिलन हेइलिगर दो-दो विकेट झटके। 

अंतिम पंघाल को मिली हार

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के 53 किग्रा वर्ग में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंतिम को स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन ने 4-0 से पटखनी दी। इससे पहले इस पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने उज्बेकिस्तान की साकिबजमाल एस्बोसिनोवा को 10-0 से हराया और फिर पोलैंड की कटारजिना क्रॉस्जक को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

कार्लोस अल्काराज फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे

कार्लोस अल्काराज  फ्रेंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में यानिक सिनर को 2-6, 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार इसके  खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे। वह 21 साल की उम्र में तीन अलग-अलग सतह पर ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले स्पेन के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अल्काराज ने 2022 में हार्ड कोर्ट पर यूएस ओपन, 2023 में घासियाले कोर्ट पर विंबलडन जीता था और अब रोलां गैरो में लाल मिट्टी पर चैंपियनशिप के लिए खेलेंगे।

जीव मिल्खा सिंह इस नंबर पर पहुंचे

भारत के दिग्गज गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने अंतिम छह होल में पांच बर्डी बनाई जिससे वह कोस्टा नवारिनो लीजेंड्स टूर ट्रॉफी के शुरुआती दौर में चार अंडर 68 का स्कोर बनाने में सफल रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह पहले दौर के बाद संयुक्त 13वें स्थान पर हैं। भारत के एक अन्य खिलाड़ी ज्योति रंधावा ने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और पहले दौर के बाद वह संयुक्त 17वें स्थान पर हैं। रॉबर्ट कोल्स और स्कॉट हेंड पहले दौर में 11 अंडर 61 का शानदार स्कोर बनाकर संयुक्त बढ़त पर हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement