SA vs WI T20I: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को सेंचूरियन में खेला गया टी20 मुकाबला ऐतिहासिक रहा। इस मैच में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 434 रनों का लक्ष्य चेज करने का रिकॉर्ड बनाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के नाम इस तरह अब दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। वनडे के बाद टी20 क्रिकेट में भी यह टीम सबसे सफल रन रेच करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। मार्च 2006 में जहां इस टीम ने 434 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य वनडे क्रिकेट में हासिल करके अपना नाम इतिहास के पन्नों पर अमर किया था। वहीं अब 17 साल बाद मार्च 2023 में टी20 क्रिकेट में भी यह टीम सबसे बड़ा लक्ष्य चेज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। यह सीरीज इसी के साथ 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। निर्णायक मुकाबला 28 मार्च को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य को सामने देख दुनिया की कोई भी टीम हथियार डाल सकती थी लेकिन यह वही अफ्रीकी टीम थी जिसका इतिहास इस मामले में सुनहरा रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस टोटल को 18.5 ओवरों में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है। वहीं दुनिया की सभी टी20 लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट मिलाकर एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अब इस मैच के नाम दर्ज हो गया है। इस मैच ने टी20 क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
एक टी20 मैच में बने सबसे ज्यादा स्कोर
- 517 - साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, सेंचूरियन, मार्च 2023 (इसी मैच में)
- 515 - क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs मुल्तान सुल्तान्स, रावलपिंडी, PSL 2023
- 501 - टाइटंस vs नाइट्स, Potchefstroom, 2022
- 497 - सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट vs ओटागो, New Plymouth, 2016
- 493 - जमैका तल्लाहवाहज vs त्रिनबैगो नाइट राइडर्स, किंगस्टन, CPL 2019
- 489 - वेस्टइंडीज vs भारत, Lauderhill, 2016
डी कॉक और चार्ल्स ने बनाए रिकॉर्ड
इस मैच में साउथ अफ्रीका की पारी के हीरो रहे 44 गेंदों पर 100 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक, तो वेस्टइंडीज के लिए जॉन्सन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली। चार्लस ने इस मैच में 39 गेंदों पर शतक ठोक वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। चार्लस ने इस मैच में 11 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली। टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से यह दूसरी सबसे तेज सेंचुरी रही। इससे पहले डेविड मिलर, रोहित शर्मा, चेक रिपब्लिक के विक्रमासेकरा 35 गेंदों पर ऐसा कर चुके हैं। वहीं क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में 43 गेंदों पर शतक बनाया जो इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से छठा सबसे तेज शतक है। वहीं फिफ्टी के मामले में भी डी कॉक ने 15 गेंदों पर और चार्ल्स ने 23 गेंदों पर पूरी करते हुए सबसे तेज फिफ्टी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। इस मामले में 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले युवराज सिंह टॉप पर हैं।