Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA vs NED: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया, ये खिलाड़ी बना जीत में हीरो

SA vs NED: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया, ये खिलाड़ी बना जीत में हीरो

SA vs NED: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। नीदरलैंड के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये पहली जीत है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: October 17, 2023 23:16 IST
Netherlands Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI Netherlands Cricket Team

SA vs NED: नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 246 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम हासिल नहीं कर पाई और आउट हो गई। नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन स्कॉट एडवर्ट ने बनाए। उन्होंने 78 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बनाए। आर्यन दत्त ने 8 गेंदों में 23 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिदी, मार्को जेसन और कैगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन डेविड मिलर ने बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया। नीदरलैंड के लिए लोगन वान वीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ट के द्वारा खेल गई पारी ने दोनों टीमों में अंतर पैदा किया। वह अपनी टीम के लिए जीत के हीरो बने। 

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement