IND vs SA 3rd ODI: पार्ल के बोलैंड पार्क में आज (21 दिसंबर) भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच बोलैंड पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है। बता दें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अभी तक केवल एक बार ही वनडे सीरीज अपने नाम की है।
मैच के दौरान कैसा रहेगा पार्ल का मौसम?
इस बार साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने सबसे पहले टी20 सीरीज खेली थी। सीरीज का पहला मैच बारिश में धूल गया था। लेकिन वनडे सीरीज में अभी तक बारिश का असर देखने को नहीं मिला है। पार्ल में भी आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। यहां तक की हवा चलने की उम्मीद भी काफी कम है। खेल के समय बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है। ऐसे में फैंस को बोलैंड पार्क में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
वनडे में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच कुल 93 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सिर्फ 39 में जीत हासिल की जबकि साउथ अफ्रीका को 51 मैचों में जीत मिली। इसके अलावा तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं अफ्रीका में भारत ने अब तक खेले 39 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है, जबकि 26 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड:
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहलाली म्पोंगवाना।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: आज कितने बचे शुरू होगा टीम इंडिया का मैच, 1:30 या 4:30; जान लें मैच का सही समय