Saturday, June 29, 2024
Advertisement

AFG vs SA: 8 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में मैच खेलेंगी ये 2 टीमें, जो भी टीम जीते रचा जाएगा इतिहास

AFG vs SA Semifinal: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: June 26, 2024 8:29 IST
SA vs AFG- India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI SA vs AFG

Afghanistan vs South Africa ICC T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अभी तक टी20 वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा है। सेमीफाइनल मैच में दोनों में से कोई भी टीम जीते, लेकिन इतिहास रचा जाना तय है। 

साउथ अफ्रीका ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में जीते हैं सभी मैच

एडन माक्ररम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है और लगातार 7 मुकाबले जीते हैं। टीम ने तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी और सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 

8 साल बाद होगा मुकाबला

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में मैच खेला गया था। तब अफ्रीका की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की थी। अब 8 साल बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेलती हुई नजर आएंगी। दोनों टीमों में से जो भी सेमीफाइनल मुकाबला जीतेगा वह पहली बार फाइनल में पहुंचेगा और इतिहास रच देगा। 

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए AFG vs SA की संभावित Playing 11: 

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन माक्ररम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG सेमीफाइनल मैच को लेकर ICC ने किया बड़ा ऐलान, गयाना में खेला जाना है महामुकाबला

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सेमीफाइनल से इतनी बदल गई टीम इंडिया, 4 खिलाड़ी हो गए बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement