Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA vs AFG : साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, तोड़ा सेमीफाइनल का सपना

SA vs AFG : साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, तोड़ा सेमीफाइनल का सपना

SA vs AFG : साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ दोनों टीमों ने अपना आखिरी लीग मैच भी खेल लिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 10, 2023 13:29 IST, Updated : Nov 10, 2023 21:55 IST
Afghanistan Cricket Team
Image Source : AP Afghanistan Cricket Team

SA vs AFG : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया। जहां साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हारा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 247 रन बना इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान का सेमीफाइनल का सपना भी टूट गया। हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी बड़े अंतर से यह मैच जीतना था। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी।

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें 

 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement