साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे मेजबान अफ्रीकी टीम ने चौथे वनडे में कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले खेलते हुए 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों पर 174 रनों की धाकड़ पारी खेली। क्लासेन ने इस पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए। वहीं डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर 82 रनों की आतिशी पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में सातवीं बार 400 या उससे अधिक का स्कोर बनाया। साथ ही टीम इंडिया को पीछे छोड़ वह सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाली टीम बन गई। वहीं वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का यह पांचवां सबसे बड़ा टोटल भी रहा। इस टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर 439 रन के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में बनाया था। इस मैच में क्लासेन और मिलर की जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
ODI में सबसे ज्यादा बार 400 का आंकड़ा छूने वाली टीमें
- 7- साउथ अफ्रीका
- 6 - भारत
- 5 - इंग्लैंड
- 2 - ऑस्ट्रेलिया
- 2 - श्रीलंका
क्या रहा इस पारी का पूरा हाल?
अगर इस पूरी पारी के ऊपर संक्षिप्त तौर पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। चोटिल कप्तान टेम्बा बावुमा की जगह ऐडेन मारकरम इस मैच में टीम के कप्तान हैं। साउथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक ने 45 और रीजा हेंड्रिक्स ने 28 रन बनाकर ठीकठाक शुरुआत दी। इसके बाद रासी वान दर डूसेन ने 62 रन बनाकर शानदार अर्धशतक जड़ा। कप्तान मारकरम सिर्फ 8 रन ही बना पाए लेकिन उसके बाद शुरू हुआ क्लासेन और मिलर का शो। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 222 रन जोड़े। क्लासेन और मिलर ने मिलकर कुल 19 चौके और 18 छक्के जड़े। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को मिला जीत के लिए 417 रनों का लक्ष्य। इस सीरीज का यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए करो या मरो जैसा है। यहां टीम जीतकर ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर पाएगी। वरना ऑस्ट्रेलिया 3-1 की अजेय बढ़त बना लेगी।
यह भी पढ़ें:-