चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी से ही मुद्दा काफी गर्म है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। मगर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफी इनकार कर दिया है। ऐसे में आईसीसी ने पाकिस्तान से हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी करने की मांग की है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस मुद्दे को लेकर कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। पीसीबी ने रविवार को इस बात की पुष्टि की थी कि आईसीसी ने उसे ईमेल किया है। जिसमें कहा गया है कि भारत ने उनके देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान ने साधी चुप्पी
इसी पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार खबर सामने आई कि जब तक पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे हटने का फैसला नहीं करता, तब तक मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित करने की है। दरअसल बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें तभी स्वीकार्य है जब फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं। आईसीसी ने पाकिस्तान को इस बात की सूचना दे दी है, लेकिन उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि आईसीसी पीसीबी को भरोसा दिया है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत उन्हें पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।
पाकिस्तान ने किया मना तो इस देश में होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान अगर आईसीसी के प्रस्ताव को नहीं मानता है और पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटने का फैसला करता है तो आईसीसी पूरे टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में स्थानांतरित करने पर विचार कर सकता है। इससे पहले, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा था कि अभी हाइब्रिड मॉडल पर कोई बात नहीं हुई है और वे आईसीसी से और स्पष्टता मांगेंगे। साउथ अफ्रीका पहले भी कई बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन कर चुका है। साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में खेला जाना है। इसके अलावा अगर टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जाता है तो यह एशियाई फैंस के लिए अच्छी बात होगी। दरअसल साउथ अफ्रीका के मैचों की टाइमिंग एशिया के हिसाब से काफी अच्छी होती है।
यह भी पढ़ें
मोहम्मद रिजवान ने किया कमाल, वसीम अकरम और वकार यूनिस की बराबरी कर डाली
टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में इस टीम के खिलाफ खेला था मैच, फाइनल में मिली थी हार