T20 World Cup 2024: इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में लीग के बाद अब सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इस बीच दूसरे राउंड के भी दो मुकाबले हो चुके हैं। पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका ने यूएसए को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा है, वहीं इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर उसकी जीत का सिलसिला रोक दिया है। इस बीच साउथ अफ्रीकी टीम के पास फिर से वो मौका है, जो टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक केवल दो ही बार किया है।
साउथ अफ्रीकी टीम नहीं जीती है एक भी वर्ल्ड कप
साउथ अफ्रीका वो टीम है, जो आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। जब हम कह रहे हैं वर्ल्ड कप तो यहां वनडे और टी20 दोनों की बात हो रही है। खिताब जीतने की बात तो दूर की है, टीम फाइनल तक में अपनी जगह नहीं बना पाई है। अगर केवल टी20 वर्ल्ड कप की ही बात करें तो टीम ने दो बार सेमीफाइनल खेला है। साल 2009 में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका को फाइनल में जाने से रोक दिया। इसके बाद साल 2014 में फिर से टीम सेमीफाइनल तक जाती है, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने उसे हराकर बाहर कर दिया।
साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से मुकाबला बाकी
इस बार फिर से टीम नए जोश और जज्बे के साथ मैदान में है और फिलहाल सुपर 8 तक का सफर तय कर चुकी है। टीम ने लीग फेज में अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद अब सुपर 8 का भी पहला मैच जीत चुकी है। इस बीच अगर आगे आने वाले मैचों की बात की जाए तो ये बहुत बड़े मुकाबले हैं। 21 जून को टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी और इसके बाद 24 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ंत होगी। टीम को यहां से कम से कम एक और मैच जीतना होगा, लेकिन अगर तीन मैच जीते तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। लेकिन ये काम इतना भी आसान नहीं है। वेस्टइंडीज की टीम पहले ही अपना मैच हार चुकी है, इसलिए साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए सेमीफाइनल में जाना आसान हो जाएगा।
एडन मारक्रम ने जीता था अंडर 19 विश्व कप
इस बीच क्या साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल तक जा पाएगी, ये बड़ा सवाल है। मजे की बात ये है कि इस बार जो खिलाड़ी टीम की कमान संभाल रहा है, वो साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप जिता चुका है, लेकिन वो अंडर19 का विश्व कप था। क्या एडन मारक्रम सीनियर टमी को भी विश्व कप विजेता बना पाएंगे, ये एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब आने वाले वक्त में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच छिड़ी नई जंग, कौन पहले बनेगा नंबर वन
विराट कोहली के लिए आज स्पेशल दिन, वेस्टइंडीज से है ये तगड़ा कनेक्शन