Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: मैच से पहले इस सवाल पर भड़के तेम्बा बावूमा, कहा - क्या भारत के हारने पर भी...

IND vs SA: मैच से पहले इस सवाल पर भड़के तेम्बा बावूमा, कहा - क्या भारत के हारने पर भी...

India vs South Africa: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे शानदार खेल दिखाने वाली भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाली भिड़ंत का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमों ने मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना ली है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Nov 05, 2023 7:13 IST, Updated : Nov 05, 2023 7:27 IST
Temba Bavuma
Image Source : AP तेम्बा बावूमा

India vs South Africa, ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलते हुए सभी में जीत हासिल की है, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने साल में से छह मैच अपने नाम किए हैं और उन्हें सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ मैच से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावूमा ने भी इस बात को स्वीकार किया कि भारत को मात देने के लिए उनके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वहीं एक सवाल पर काफी ज्यादा भड़क भी गए थे।

क्या भारत के हारने पर भी आप यही बात कहेंगे

भारत के खिलाफ मैच को लेकर साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान से इस प्रेस वार्ता के दौरान जब ये पूछा गया कि दबाव में घुटने टेकने या चोक करने से निपटने के लिए वह किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। इसके जवाब में बावूमा ने कहा कि इस समय टूर्नामेंट में दो फार्म में चल रही टीमें इस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेंगी। क्या आप भारत के हारने पर भी चोकिंग शब्द का इस्तेमाल करेंगे? सवाल ये है कि मैच के दिन कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाती है। इस वर्ल्ड कप में हम कई मैचों में दबाव में थे लेकिन उनका सामना करते हुए हम यहां तक पहुंचे हैं। मैंने अभी तक इस वर्ल्ड कप में चोकिंग शब्द नहीं सुना है।

भारतीय गेंदबाज काफी शानदार फॉर्म में

तेम्बा बावूमा ने भारतीय टीम के शानदार गेंदबाजी आक्रमण को लेकर भी कहा कि उनके पास यहां के हालात के अनुसार सबसे बेहतर बॉलिंग अटैक मौजूद है। बुमराह, शमी और सिराज बहुत ज्यादा खराब गेंदे नहीं फेंकते हैं और नई गेंद पर उनके खिलाफ रन बनाना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में हमें शुरुआती पावर प्ले के दौरान काफी संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। इसके अलावा उनके पास बीच के ओवरों के लिए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में 2 शानदार स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं। हालांकि अभी तक हमनें इस टूर्नामेंट में स्पिनर्स के खिलाफ काफी बेहतर खेल दिखाया है। इसके बावजूद हमें भारत को मात देने के लिए हर विभाग में उनसे शानदार खेल दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश के बाद ये टीम भी हुई वर्ल्ड कप से बाहर, पिछली बार भारत को दिया था गहरा जख्म

World Cup 2023 के बीच टीम में फिर शामिल होगा ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement