Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs SA: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, इतने टेस्ट मैचों से साउथ अफ्रीका का विजय रथ जारी

PAK vs SA: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, इतने टेस्ट मैचों से साउथ अफ्रीका का विजय रथ जारी

PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रेयान रिकेलटन ने अफ्रीका के लिए 259 रनों की पारी खेली। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 06, 2025 21:34 IST, Updated : Jan 06, 2025 23:01 IST
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच

PAK vs SA Test Series:​ साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तानी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। अफ्रीकी टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका को जीतने के लिए 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफ्रीका ने बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। 

अपनी कप्तानी में टेम्बा बावुमा ने नहीं हारा एक भी टेस्ट मैच

जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपना टेस्ट ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। अभी तक बावुमा ने अफ्रीकी टीम के लिए 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 8 में जीत मिली है और एक ड्रॉ रहा है। उन्होंने अपने विजय रथ को कायम रखा है। अब उनका अगला पड़ाव WTC फाइनल जीतने पर होगा। साउथ अफ्रीका ने पिछले 7 टेस्ट मैचों में लगातार जीत हासिल की है। 

साउथ अफ्रीका की टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा जीत

  • मार्च 2002 से अगस्त 2003 तक- 9 मैच
  • अगस्त 2024 से अभी तक- 7 मैच
  • नवंबर 2012 से फरवरी 2013- 6 मैच

अफ्रीकी टीम ने बनाया था बड़ा स्कोर

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा 615 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए रेयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने शतक लगाए। रिकेलटन ने दोहरा शतक जड़ते हुए 259 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास और सलमान अली आगा ने 3-3 विकेट हासिल किए। लेकिन इन दोनों के अलावा बाकी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। 

साउथ अफ्रीका को मिली थी 421 रनों की बढ़त

गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के लिए पहली पारी में बल्लेबाज भी दम नहीं दिखा पाए। सिर्फ बाबर आजम ने ही अर्धशतक लगाया और 58 रन बनाए। पहली पारी में पाकिस्तानी टीम 184 रन बना पाई थी। इसके बाद पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्योंकि अफ्रीका को 421 रनों की बढ़त मिल चुकी थी। 

लेकिन दूसरी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 478 रन बनाए। टीम के लिए शान मसूद ने शतक लगाया और 145 रन बनाए। उन्होंने बाबर आजम (81 रन) के साथ ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी की। सलमान अली आगा ने 48 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 41 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम पारी की हार से बच पाई और साउथ अफ्रीका को 58 रनों का टारगेट देने में सफल रही। लेकिन इस लक्ष्य को अफ्रीका ने आसानी से चेज कर लिया। 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद अब यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान का बड़ा करिश्मा, शान मसूद की पारी से 123 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement