Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने काफी पहले ही इस सीरीज के लिए अपनी टीम बता दी थी।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 31, 2024 15:25 IST
south africa cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने काफी पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। साउथ अफ्रीका की टीम में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। इसके लिए अब दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगी। वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्कराम होंगे। भारतीय टीम में युवा प्लेयर्स को मौका मिला है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में सीनियर प्लेयर्स शामिल हैं। इस बीच जहां पहला मैच 8 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को हैं, वहीं आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। यहीं पर सीरीज का समापन हो जाएगा।

साउथ अफ्रीका ने इस दो नए प्लेयर्स को दिया मौका

साउथ अफ्रीका ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसमें ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना और एंडिले सिमेलाने , जो हाल ही में संपन्न टी20 चैलेंज में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। वे उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए। दोनों हाल के दिनों में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे हैं और एक मजबूत ऑलराउंड दल का हिस्सा हैं। टी20 चैलेंज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी डोनोवन फरेरा और पैट्रिक क्रूगर को भी शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारतीय ए टीम का हुआ बुरा हाल, पहली पारी में 3 खिलाड़ी ही कर सके दहाई का आंकड़ा पार

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे पर अब PCB चीफ का बड़ा बयान, कहा - उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का किया उल्लंघन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement