Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका ने अपने होम शेड्यूल का किया ऐलान, इस टीम के खिलाफ घर पर खेलेगी सीरीज

साउथ अफ्रीका ने अपने होम शेड्यूल का किया ऐलान, इस टीम के खिलाफ घर पर खेलेगी सीरीज

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने साल 2025-26 के अपने घरेलू होम इंटरनेशनल सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें अफ्रीकी टीम अपने घर पर इस बार कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी, तो वहीं वह सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 20, 2025 16:16 IST, Updated : Mar 20, 2025 16:16 IST
South Africa Cricket Team
Image Source : AP साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 20 मार्च को अपने होम इंटरनेशनल शेड्यूल का ऐलान कर दिया जिसमें उन्होंने पुरुष और महिला टीमों के पूरे कार्यक्रम से पर्दा उठाया है। साउथ अफ्रीका की टीम 2025-26 के अपने होम शेड्यूल में किसी भी टीम के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज नहीं खेल रही है। पुरुष और महिला टीम दोनों ही टी20 और वनडे फॉर्मेट में सीरीज खेलते हुए नजर आएंगी। अफ्रीकी पुरुष टीम जहां घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी तो वहीं महिला टीम घर पर आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर नजरें

साल 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस फॉर्मेट पर अधिक ध्यान देने का फैसला लिया है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों ही लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेलेंगे। साउथ अफ्रीकी पुरुष टीम 27 जनवरी 2026 से लेकर 6 फरवरी 2026 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं अफ्रीकी महिला टीम पहले आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेलेगी, तो वहीं इसके बाद पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ भी 3 टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलते हुए नजर आएगी।

साउथ अफ्रीका पुरुष टीम का 2025-26 का होम शेड्यूल

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - पहला टी20 मैच 27 जनवरी 2026, बोलैंड पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी 2026, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी 2026, बुफैलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - चौथा टी20 मैच 4 फरवरी 2026, सुपरस्पोर्ट पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - पांचवां टी20 मैच 6 फरवरी 2026, डीपी वर्ल्ड क्रिकेट स्टेडियम

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का 2025-26 का होम शेड्यूल

साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड - पहला टी20 मैच 5 दिसंबर 2025, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड

साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड - दूसरा टी20 मैच 7 दिसंबर 2025, बोलैंड पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड - तीसरा टी20 मैच 10 दिसंबर 2025, विल्लोमोरे पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड - पहला वनडे मैच 13 दिसंबर 2025, बुफैलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम

साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड - दूसरा वनडे मैच 16 दिसंबर 2025, सेंट जॉर्ज पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड - तीसरा वनडे मैच 19 दिसंबर 2025, डीपी वर्ल्ड वांडर्स स्टेडियम

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - पहला टी20 मैच 10 फरवरी 2026, जेबी मार्क्स ओवल

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - दूसरा टी20 मैच 13 फरवरी 2026, विल्लोमोरे पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - तीसरा टी20 मैच 16 फरवरी 2026, किंबर्ले ओवल

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - पहला वनडे मैच 23 फरवरी 2026, मंगुआंग ओवल

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - दूसरा वनडे मैच 25 फरवरी 2026, सुपरस्पोर्ट पार्क

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - तीसरा वनडे मैच 1 मार्च 2026, किंग्समीड स्टेडियम

ये भी पढ़ें

RCB vs KKR: दोनों टीमों के बीच ऐसा है IPL में रिकॉर्ड, इस टीम का पलड़ा भारी; जीते ज्यादा मैच

रियान पराग पहले ही मैच में रच देंगे इतिहास, इस आईपीएल चैंपियन को कर देंगे पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement