Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रा

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रा

खराब रोशनी के कारण भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच शुक्रवार को आखिर में ड्रा समाप्त हुआ।

Reported by: Bhasha
Published : December 03, 2021 23:34 IST
भारत ए और दक्षिण...
Image Source : GETTY भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रा

ब्लोमफोंटेन। खराब रोशनी के कारण भारत ए का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया और दोनों टीम के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच शुक्रवार को यहां आखिर में ड्रा समाप्त हुआ।

भारत 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 155 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रहा था लेकिन खराब रोशनी के कारण इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया। उस समय 20 ओवर से भी अधिक का खेल बचा था और भारत को केवल 79 रन की जरूरत थी लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद मैच ड्रा घोषित कर दिया गया।

IND v NZ: डक पर आउट होने के साथ ही कोहली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

हनुमा विहारी 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन (55) के साथ तीसरे विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी की। पृथ्वी सॉव ने 18 रन बनाये। प्रियांक पांचाल खाता नहीं खोल पाये। ईश्वरन के आउट होने के तुरंत बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया था।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 212 रन पर आउट हो गयी। तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच छह दिसंबर से इसी स्थान पर खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement